रायपुर/दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। कांग्रेस की नव निर्वाचित विधायक देवती कर्मा ने मंगलवार को विधानसभा में शपथ ग्रहण किया। छत्तीसगढ़ विधानसभा में देवती कर्मा को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत द्वारा शपथ दिलाई गई।
Read More : ‘हनी ट्रैप’ का बस्तर कनेक्शन..? जानिए क्या है पूरा मामला !
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत अन्य नेतागण मौजूद थे। बता दें कि देवती कर्मा दंतेवाड़ा से दूसरी दफे विधायक निर्वाचित हुई हैं। उनके साथ अब विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 68 हो गई है।
गौरतलब है कि 23 सितंबर को संपन्न दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने बड़ी जीत दर्ज ही है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार व दिवंगत विधायक भीमा मण्डावी की पत्नी ओजस्वी मण्डावी को 11192 वोटों के बड़े अंतर से हराकर यह सीट अपने नाम कर लिया।
बता दें कि देवती कर्मा 2013 से 2018 तक दंतेवाड़ा सीट से विधायक रह चुकी हैं। उस वक्त उन्होंने भीमा मण्डावी को पांच हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। इसके बाद 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भीमा मण्डावी से उनका फिर आमना-सामना हुआ, जिसमें वे लगभग 2 हजार वोटों से हार गईं थी।
लोकसभा चुनाव के दौरान अप्रैल 2019 में श्यामगिरी के पास हुए नक्सली हमले में भाजपा विधायक भीमा मण्डावी के मारे जाने के बाद दंतेवाड़ा सीट खाली हो गई थी। इसके बाद यहां उपचुनाव हुआ जिसमें कांग्रेस ने एक बड़ी जीत दर्ज की और भाजपा से यह सीट छीन ली।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।