भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कांग्रेस ने उतारी विधायकों की फौज… 43 MLA बनाए गए सेक्टर प्रभारी, बूथ स्तर पर करेंगे प्रचार
रायपुर @ खबर बस्तर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में हो रहे उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी कांग्रेस ने कमर कस ली है। अपनी सीट को बचाए रखने के पार्टी ने विधायकों की पूरी फौज चुनाव में उतार दी है।
कांग्रेस के 43 विधायक भानुप्रतापपुर के चुनावी समर में उतरकर पार्टी को जिताने पूरा जोर लगाएंगे। इन सभी विधायकों को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है जो हरेक पोलिंग बूथ में जाकर प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे।
बता दें कि भानुप्रतापपुर विधानसभा में कांकेर जिले के तीन ब्लॉक आते हैं। जिनमें भानुप्रतापपुर में सबसे अधिक 100 बूथ शामिल हैं। यहां पर कुल 20 सेक्टर बनाये गए हैं।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री (संगठन) अमरजीत चावला ने सभी सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति आदेश जारी किया है। सभी नेताओं को शनिवार को अपने क्षेत्र में दी गई जिम्मेदारी संभालने को कहा गया है।
बताया जा रहा है कि कुछ विधायक नामांकन के दिन से ही भानुप्रतापपुर में डेरा डाल चुके हैं। कांग्रेस ने कोरर सेक्टर की जिम्मेदारी सबसे वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा को सौंपी है। उनके साथ विधायक कुंवर सिंह निषाद भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभालेंगे।
सेलेगांव में विधायक धनेंद्र साहू प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे। इसी जोन के बैजपुरी में विधायक अंबिका सिंहदेव को सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है।
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और बेमेतरा से कांग्रेस नेता आशीष छाबड़ा को भानुप्रतापपुर सेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है।
पार्टी ने झोंकी ताकत
कांग्रेस ने उपचुनाव में तगड़ी किलेबंदी की है। प्रचार में अधिकतर आदिवासी और ओबीसी विधायकाें को लगाया गया है। इन विधायकों के साथ बस्तर के स्थानीय नेताओं को भी रखा गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।