दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। उपचुनाव का मतदान खत्म होने के बावजूद कांग्रेस के निशाने पर पूर्व आईएएस व भाजपा नेता ओपी चौधरी बने हुए हैं। सोमवार को कांग्रेस ने चौधरी के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है।
Read More : आबकारी मंत्री कवासी लखमा बोले- ‘जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को छुड़वाकर रहूंगा, चाहे सीएम से लड़ना पड़े’
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल सुराना द्वारा की गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि 21 सितंबर की रात 11 बजे तक भाजपा नेता ओपी चौधरी दंतेवाड़ा में रहकर चुनाव प्रचार करते रहे हैं। जबकि चुनाव प्रचार के लिए तय मियाद खत्म होने के बाद उन्हें विधानसभा क्षेत्र छोड़ देना चाहिए था।
कांग्रेस ने शिकायती पत्र में कहा है कि चौधरी ने ऐसा कर आदर्श आचार संहिता का खुले तौर पर उल्लंघन किया है। इसके लिए उनके खिलाफ समुचित कार्रवाई की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें : पूर्व CM डॉ रमन ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को क्यों दी चश्मा बदलने की सलाह..? पढ़िए ये खबर
बता दें कि भाजपा ने ओपी चौधरी को उपचुनाव में बतौर स्टार प्रचारक दंतेवाड़ा भेजा था। उन्होंने यहां रहकर भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मण्डावी के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार भी किया। उनकी मौजूदगी से कई युवाओं ने भी बीजेपी के लिए खुलकर काम किया।
Read More : चुनावी जंग में उतरे तीन पूर्व कलेक्टर… सेल्फी-सेल्फी खेल रहे कार्यकर्ता !
उपचुनाव के दौरान ओपी की यह कार्यशैली कांग्रेस को खटकती रही और वे लगातार पार्टी नेताओं के निशाने पर रहे। सीएम भूपेश बघेल तक ने चौधरी पर जुबानी वार किए। इतना ही नहीं, कांग्रेस की शिकायत पर निर्वाचन अधिकारी ने शिक्षा विभाग के 17 कर्मचारियों को नोटिस भी थमा दिया। जिसमें जवाब मांगा गया कि क्या वे चौधरी के प्रभाव में भाजपा के लिए काम तो नहीं कर रहे हैं।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।