जिले के नेता और अफसरों में टकराव ! जानिए, किस बात को लेकर होंगे आमने-सामने
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले के अफसर और नेताओं में भले ही बन रही हो लेकिन इनके बीच टकराव होने वाला है ! ये शब्दों का ताना-बाना नहीं बल्कि हकीकत है।
दरअसल, नेता और अफसर 18 सितंबर की दोपहर तीन बजे आमने-सामने होंगे और अवसर होगा, मिनी स्टेडियम में विधायक कप फुटबाल टूर्नामेंट के शुभारंभ का। इसमें विधायक एकादश और अधिकारी एकादश के बीच शो मैच खेला जाएगा। इसके बाद गंगालूर और चेरामंगी के बीच मैच होगा।
Read More:
पंचायतों में ठप हो सकता है कामकाज, फण्ड पर होल्ड लगने से जिले के सरपंच हो गए हैं खफा https://t.co/oJUxiOwogw
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 16, 2021
टूर्नामेंट के संयोजक एवं पार्षद जितेन्द्र हेमला ने बताया कि इस स्पर्धा में जिले की 16 टीमों को प्रवेश दिया गया है। इसमें बीजापुर स्पोर्ट्स एकादमी समेत जिला मुख्यालय की चार टीमें, भैरमगढ़ एवं चेरामंगी की दो-दो टीमें, आवापल्ली, संकनापल्ली, गंगालूर एवं सण्ड्रापल्ली की ने अब तक प्रवेश ले लिया है।
ये स्पर्धा नाॅक आऊट पद्धति से होगी। प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपए जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रूपए जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम एवं तृतीय पुरस्कार पार्षद जितेन्द्र हेमला की ओर से दिया जाएगा। वहीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ढाई हजार रूपए एवं ट्राफी जय मां वेंकटेश्वरी स्टील फेब्रिकेशन की ओर से दिया जाएगा।
Read More:
भाजपा में फिर लगी सेंध, सरपंच और उप सरपंच समेत 6 कांग्रेस में शामिल https://t.co/0Zmvu7liOi
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 15, 2021
सर्वश्रेष्ठ गोलकी को एक हजार रूपए सहायक कोषालय अधिकारी नरेन्द्र नाग, सर्वश्रेष्ठ मिड फिल्डर को एक हजार रूपए शहर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष गुप्ता, सर्वश्रेष्ठ डिफेण्डर को एक हजार रूपए मत्स्य निरीक्षक दामोदर यालम एवं सर्वश्रेष्ठ स्कोरर को पत्रकार गणेश मिश्रा की ओर से एक हजार रूपए दिए जाएंगें।
⇓ ये VIDEO देखा क्या…
जितेन्द्र हेमला ने बताया कि एक दिन में दो से तीन मैच खेले जाएंगे। इसका समापन 23 सितंबर को होगा। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक विक्रम शाह मण्डावी होंगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।