जंगल में लकड़ी काटी और थाने में कर दी शिकायत..! चार युवकों के खिलाफ वन अपराध दर्ज
पंकज दाऊद @ बीजापुर। भोपालपटनम के गोटाईगुड़ा में जंगल में लकड़ी काटते बुधवार की शाम पकड़े गए चार युवकों ने उल्टे कोतवाली में वन कर्मियों के खिलाफ मारपीट की शिकायत कर दी। इन चारों युवकों के खिलाफ वन अपराध के तहत मामला कायम किया गया है।
भोपालपटनम (सामान्य) के रेंजर पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि गश्ती दल जब बुधवार की शम गोटाईगुड़ा पहुंचा तो वहां चार युवकों अनिल, विजय, संतोष व जितेेन्द्र को लट्ठे और चिरान के साथ पकड़ा। वे जंगल में पेड़ काटकर इसका चिरान बना रहे थे।
Read More:
#COVID19 की जंग: नक्सलियों के लिए सिलता था वर्दी, अब जवानों के लिए मास्क बना रहा है सरेंडर नक्सली https://t.co/QjEMoLLgIF
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 5, 2020
वन अमले ने मौके से सागौन के एक घन मीटर के लट्ठे बरामद किए गए हैं। इसकी कीमत करीब एक लाख रूपए बताई गई है। बताया गया है कि जंगल में इस कार्रवाई के दौरान युवकों ने विरोध किया और वनकर्मियों से हाथापाई भी की।
Read More:
क्या 14 अप्रैल से आगे बढ़ने वाला है लॉकडाउन..? केंद्र सरकार कर रही है गंभीरता से विचार, कई राज्यों ने की इस बात की सिफारिश! https://t.co/FImrIYK5cA
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 8, 2020
इसके बाद युवकों ने थाने में वनर्किर्मयों के खिलाफ मारपीट की शिकायत भी की। इधर, रेंजर पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध कटाई को रोकने रेंज में तीन टीमें बनाई गई हैं। ये भद्राकाली, भोपालपटनम एवं तारलागुड़ा में एक्टिव हैं।
ये भी परेशानी
रेंजर पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि इन दिनों जंगल में आग लग रही है। महुआ बटोरने के लिए गांव के लोग आग लगा देते हैं और ये फैलती है। हालांकि फायर वाॅचर तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों सबसे अधिक परेशानी तेलंगाना से जंगल के रास्ते गांव लौटने वाले लोगों से हो रही है। वे जंगल में खाना बनाते हैं और आग वैसे ही छोड़ देते हैं। इससे भी आग फैलती है।
अब #Google #News पर भी उपलब्ध है आपका भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल https://t.co/IeJ1NMeX6P
ताजा #खबरों से #अपडेट रहने के लिए हमें #फॉलों करें…https://t.co/S2Ig6D1pJP
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 6, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।