शिक्षा विभाग के 2 कर्मचारी सस्पेंड, कलेक्टर ने की कार्रवाई… प्रधान पाठक पदोन्नति एवं पदस्थापना में अनियमिता का मामला
कोंडागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शिक्षा विभाग में पदस्थ दो कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। प्रमोशन मामले में अनियमिता पाए जाने पर उक्त कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक, कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोण्डागांव में पदस्थ कनिष्ठ संपरीक्षक लखन सिंह मंडावी और सहायक ग्रेड-2 बीएल पम्हार को सस्पेंड कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा विज्ञान-नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से दोनों कर्मचारियों को निलम्बित किया गया है।
शिक्षा विभाग में पदस्थ सहायक शिक्षक से प्राथमिक शिक्षक शाला, साक्षरता एवं पदस्थापना में विशिष्टता के लिए संलिप्त पाए जाने से प्रथम दृष्टया प्रमाण होने के कारण उक्त कार्रवाई की गई।
बता दें कि प्रधान पाठक पदोन्नति एवं पदस्थापना में अनियमितता के संबंध में गठित जांच समिति द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर उक्त कार्यवाही की गई।
निलंबन अवधि में कनिष्ठ संपरीक्षक मण्डावी का मुख्यालय बीईओ कार्यालय माकड़ी तथा सहायक ग्रेड-2 पम्हार का मुख्यालय बीईओ कार्यालय बड़ेराजपुर निर्धारित किया गया है।
निलंबन अवधि के दौरान उक्त दोनों कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।