अंदरूनी गांवों में जाएं तो पुलिस को सूचना दें जनप्रतिनिधि… कलेक्टर-SP ने ली राजनीतिक दलों की बैठक, कहा- सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है पुलिस व प्रशासन
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। बस्तर संभाग में नक्सलियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को लगातर निशाना बनाया जा रहा है। इसी महीने अब तक 3 भाजपा नेताओं की हत्या माओवादियों द्वारा की गई है।
लगातार हो रही नक्सली घटनाओं और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को देखते हुए शासन-प्रशासन सजग हो गया है।
इसी कड़ी में दक्षिण बस्तर में कलेक्टर और एसपी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की बैठक ली और सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
कलेक्टर विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन विषयक बैठक संपन्न हुई।
Read More :-
BJP नेताओं की हत्या से दहशत: BJYM मंडल अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, जिलाध्यक्ष को भेजा पत्रhttps://t.co/C0Cz1p9AOu
— Khabar Bastar (@khabarbastar) February 15, 2023
इस बैठक में कलेक्टर नंदनवार ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों से कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य में जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी आपेक्षित है।
जिले की भौगोलिक परिस्थिति के मद्देनजर स्थानीय जनप्रतिनिधि जब कभी भी अंदरूनी गांवों में जाएं, तो इसकी जानकारी अनिवार्य रूप से नजदीकी पुलिस थाने अथवा मोबाइल पर पुलिस विभाग के अधिकारियों को देवें। ताकि आपको उचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जा सके।
रैली, जुलूस की अनुमति जरूरी
राजनीतिक दलों द्वारा किसी भी प्रकार की रैली, जुलूस या धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, तो इसकी अनुमति हेतु एसडीएम कार्यालय में आवेदन कम से कम एक सप्ताह पूर्व प्रस्तुत करें। ताकि इस हेतु तैयारी करने का पर्याप्त समय मिल सकें और अनुमति देने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।