कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने लिफ्ट एरिगेशन प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण, समूह जल प्रदाय योजना को शीघ्र पूरा करने अधिकारियों को दिए निर्देश
मो. इमरान खान @ भोपालपट्टनम। बीजापुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को जिले के भोपालपटनम ब्लाक अंतर्गत अर्जुनल्ली में उद्वहन सिंचाई योजना का जायजा लिया और किसानों तथा ग्रामीणों से रूबरू होकर चर्चा की।
कलेक्टर ने किसानों की मांग पर उद्वहन सिंचाई योजना की मरम्मत करने सहित नहर का सुधार किये जाने अधिकारियों को निर्देशित किया। जिससे किसान रबी सीजन में दूसरी फसल की सिंचाई कर सकेंगे। कलेक्टर अग्रवाल ने भोपालपटनम में समूह जल प्रदाय योजना के बारे में जानकारी ली और इस महत्वपूर्ण जल जल प्रदाय योजना को शीघ्र पूरा करने अधिकारियों को निर्देश दिये।
Read More:
बीजापुर में मिला कोरोना का पहला मरीज, CRPF अफसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप ! https://t.co/KD7BFXjdXS
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 25, 2020
बता दें कि इस जल प्रदाय योजना से भोपालपटनम नगरीय क्षेत्र सहित गुन्लापेंटा, गोलागुडा, तिमेड़, चंदनगिरी, उल्लूर एवं रूद्रारम गांवों को पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। कलेक्टर अग्रवाल ने भोपालपटनम बाजार स्थल पर बिहान बाजार को दो दिवस के भीतर शुरू किये जाने कहा।
Read More:
छत्तीसगढ़ में फिर से सड़क पर दौड़ने लगेंगी यात्री बसें, सरकार ने जारी किया आदेश… शॉपिंग माल और रेंस्टोरेंट को लेकर भी निर्देश जारीhttps://t.co/7oIdf9lo5g
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 25, 2020
उन्होंने इस हेतु बिहान समूहों की महिलाओं को उत्साहवर्धन करते कहा कि बिहान बाजार में दैनिक जरूरत के सामग्रियों सहित अपने उत्पादों का विक्रय कर आय संवृद्धि करेंगे। उन्होंने भोपालपटनम तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान राजस्व प्रकरणों के निराकरण स्थिति की जानकारी ली और सभी राजस्व प्रकरणों को ई-कोर्ट में दर्ज किये जाने के निर्देश तहसीलदार को दिये।
कलेक्टर अग्रवाल ने जनपद पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया और कार्यालयीन कामकाज की जानकारी ली। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत पोषण लाल चन्द्राकर, तहसीलदार शिवनाथ बघेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।