General Holiday: सामान्य अवकाश की घोषणा, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानिए किस दिन रहेगी छुट्टी
रायपुर @ खबर बस्तर। त्यौहारों के मौसम में जिला प्रशासन द्वारा सामान्य अवकाश की घोषणा (General Holiday Declared) की गई है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने जा रहा है। पहले चरण के तहत प्रदेश की 20 विधानसभा सीटों पर आगामी 07 नवंबर को मतदान होगा।
मतदान दिवस पर 07 नवंबर को कबीरधाम जिले में सामान्य अवकाश (General Holiday) घोषित किया गया है। इस बारे में कलेक्टर द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के परिपालन में कबीरधाम जिले में विधानसभा चुनाव 2023 की मतदान तिथि 07 नवंबर मंगलवार को जिले के सभी शासकीय/अर्ध शासकीय कार्यालयों में सामान्य अवकाश घोषित किया है।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने सभी विभाग प्रमुखों को परिपत्र जारी कर दिया है।
अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के तहत शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के बिना अनुमति के अवकाश पर प्रस्थान करने पर प्रतिबंध लगाया है।
Read More:
शिक्षक सस्पेंड: BJP का प्रचार करना महंगा पड़ा, तत्काल प्रभाव से निलंबत, भाजपा का झंडा बाइक पर टांगे घूम रहे थे गुरूजीhttps://t.co/tKxR3ybLDx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 26, 2023
जारी आदेश के तहत जिले के अन्तर्गत समस्त शासकीय एवं राज्य शासन के विभागीय इकाईयों, उपक्रमों में पदस्थ कर्मचरी कलेक्टर के बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जा सकेंगे।
प्रस्थान नहीं करेंगे अति आवश्यक होने पर आवेदन कार्यालय प्रमुख परीक्षण कर अनुशंसा के साथ अधोहस्ताक्षरकर्ता को नोडल अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करेंगें।
जारी आदेश में कहा गया कि जिन अधिकारी, कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगायी गई है, उन्हें तत्काल भारमुक्त करें। इस संबंध में केवल कार्यालयीन कार्य का हवाला देकर ड्यूटी आदेश निरस्त करने संबंधी पत्राचार मान्य नहीं होगा।
निर्वाचन कार्य संपादन हेतु जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जा रही है, उन्हें आदेश तामील कराने की जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय/विभाग प्रमुख की होगी।
छुट्टी के दिन भी खुलेंगे सरकारी कार्यालय
आदेश के मुताबिक, अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुले रहेंगे, कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाएगी। अवकाश अथवा निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने हेतु कोई भी अधिकारी/कर्मचारी कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत नहीं करेंगें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
Read More:
GK Quiz: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे गरीब फेंक देता है और अमीर अपनी जेब में रख लेता है? दम है तो जवाब दो !https://t.co/It4wERMrOp
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 26, 2023
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में 7 नवम्बर 2023 को मतदान होगा। वहीं मतगणना 3 दिसम्बर को होगी।
कबीरधाम जिले में दो विधानसभा क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 47 हजार 549 है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।