Holiday Declared: कलेक्टर ने छुट्टी का जारी किया आदेश, इस तारीख को सामान्य अवकाश घोषित
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के तारीख का ऐलान होते ही प्रदेशभर में आचार संहिता लागू हो चुकी है। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जा रही है। तो कई उम्मीदवारों ने अपना जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में कवर्धा जिले में सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है। जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने 07 नवंबर 2023 को मतदान दिवस पर संपूर्ण जिले में सामान्य अवकाश घोषित किया है।
सामान्य अवकाश घोषित
बता दें कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के परिपालन में कबीरधाम जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की मतदान तिथि 07 नवंबर मंगलवार को जिले के सभी शासकीय/अर्ध शासकीय कार्यालयों में सामान्य अवकाश घोषित किया है।
Read More:
वेतन में वृद्धि: दिवाली से पहले इन कर्मचारियों की सैलरी में हुई वृद्धि, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, अब मिलेंगी ये सुविधाएंhttps://t.co/NXrztNmDZf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 7, 2023
- इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने सभी विभाग प्रमुखों को परिपत्र जारी कर दिया है।
अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियों पर प्रतिबंध
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के तहत शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के बिना अनुमति के अवकाश पर प्रस्थान करने पर प्रतिबंध लगाया है।
कलेक्टर ने कहा है कि जिले के समस्त शासकीय अधिकारी-कर्मचारी कलेक्टर के बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं रहेंगे। अति आवश्यक होने पर आवेदन कार्यालय प्रमुख परीक्षण कर अनुशंसा के साथ अधोहस्ताक्षरकर्ता को नोडल अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करेंगें।
FAQ
- कवर्धा जिले में 7 नवंबर को क्या अवकाश रहेगा?
हाँ, कवर्धा जिले में 7 नवंबर को सामान्य अवकाश रहेगा। इस दिन जिले के सभी शासकीय/अर्ध शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे।
Read More:
SBI ग्राहकों को मिलेंगे 5 लाख रुपये, बैंक ने शुरू की यह खास योजना, यहां देखें पूरी डिटेलhttps://t.co/cGOeTMG3Gh
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 10, 2023
- कवर्धा जिले में सामान्य अवकाश क्यों घोषित किया गया है?
कवर्धा जिले में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण में मतदान होना है। इस दिन मतदान के लिए सभी सरकारी कार्यालयों को बंद रखने के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
- कवर्धा जिले में कुल कितने विधानसभा क्षेत्र हैं?
कबीरधाम जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं, पंडरिया और कवर्धा।
- कवर्धा जिले में कुल कितने मतदाता हैं?
कबीरधाम जिले में कुल 6 लाख 47 हजार 549 मतदाता हैं।
Read More:
PM Kisan Mandhan Yojana: अब हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, किसानों की हो गई मौज, सबको मिलेगा लाभhttps://t.co/kQFh4MFuqN
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 11, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।