9 अधिकारी-कर्मचारी बर्खास्त… कलेक्टर ने जारी किया सेवा समाप्ति का आदेश, जानिए क्या है मामला!
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पदस्थ 9 अधिकारी व कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है। संविदा नियम अंतर्गत कलेक्टर द्वारा इन कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने महिला बाल विकास विभाग जिला रायपुर अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, नवा बिहान, सखी वन स्टॉप सेंटर, बाल गृह, बाल संप्रेषण गृह में पदस्थ 9 अधिकारी-कर्मचारियों को बर्खास्त किया है।
इस वजह से हुई कार्रवाई
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री शैल ठाकुर ने बताया कि विभाग अधीन कार्यरत 9 अधिकारी-कर्मचारियों को खराब गोपनीय प्रतिवेदन ,कार्य पर नियमित रूप से अनुपस्थिति, पीड़ित पक्ष से दुर्ववहार, महिला कर्मचारियों से दुर्वव्यहार की लंबे समय से शिकायत प्राप्त हो रही थी।
शिकायत के आधार पर जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा अनुशंसा उपरांत कलेक्टर द्वारा सेवा बर्खास्त की कार्यवाही की गई है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा संविदा भर्ती नियम 2012 के उपबंधो द्वारा कार्य की उपयुक्तता का आकंलन पश्चात इनकी सेवाए 31 अक्टूबर 2022 से स्वतः समाप्त मानी जाएगी।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।