Public Holiday: सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानिए कब रहेगी छुट्टी
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के तहत पहले चरण का मतदान मंगलवार 7 नवंबर को होने जा रहा है। पहले चरण के तहत प्रदेश के 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न होगा।
बस्तर जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. द्वारा 7 नवम्बर 2023 दिन मंगलवार को मतदान हेतु सार्वजनिक अवकाश (Declaration of Public Holiday) घोषित किया गया है।
सार्वजनिक अवकाश घोषित
कलेक्टर द्वारा विधानसभा निर्वाचन हेतु परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट) 1881 के तहत जिला बस्तर के अंतर्गत समाहित निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित शासकीय संस्थानों तथा कार्यालयों के लिए मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश (Declaration of Public Holiday) घोषित किया गया है।
सामान्य अवकाश की घोषणा
इसके अलावा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 समय अनुसूची (कार्यक्रम) में अंकित अनुसार निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए जिला बस्तर अंतर्गत समाहित निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित शासकीय संस्थानों एवं कार्यालयों हेतु 7 नवम्बर 2023 दिन मंगलवार को मतदान करने के लिए सामान्य अवकाश (General Holiday) का दिन भी रहेगा।
इधर, मतदान को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है। जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में मतदान सामग्री के वितरण व संग्रह करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान सामग्रियों के वितरण और संग्रह के समय आवश्यक जानकारी सहित अन्य संबंधित विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी चित्रकोट भरत कौशिक, डिप्टी कलेक्टर सुब्रत प्रधान उपस्थित थे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।