छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जगरगुंडा इलाके में शनिवार को बस्तर आईजी के अलावा दंतेवाड़ा व सुकमा जिले के कलेक्टर व एसपी समेत तमाम बड़े अफसर पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और क्षेत्र में विकास के साथ ही सुरक्षा का भी भरोसा दिलाया।
सुकमा से के. शंकर के साथ खबर बस्तर ब्यूरो
यह पहला मौका था जब दो जिलों के प्रशासनिक व पुलिस के आला अफसर एक साथ ग्रामीणों के बीच पहुंचे हों। दरअसल‚ दंतेवाड़ा व सुकमा जिले के सरहदी इलाके में बसे कमारगुड़ा में शनिवार को पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया था‚ जिसमें शिरकत करने तमाम अधिकारी पहुंचे थे।
Read More:
दंतेवाड़ा के आश्रम में पदस्थ चपरासी की चमकी किस्मत, Deam-11 में जीते 1 करोड़ रूपए https://t.co/4SjmUXTusN
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 8, 2020
कार्यक्रम के दौरान बस्तर आईजी पी. सुंदरराज‚ दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक साेनी‚ एसपी अभिषेक पल्लव‚ सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार‚ एसपी केएल ध्रुव समेत अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए और गांव वालों के साथ बैठकर भोजन भी किया। पहली बार अपने बीच बड़े अफसरों को देख ग्रामीण भी उत्साहित नजर आए।
जमीन पर बैठ सुनी समस्या
कमारगुड़ा में आज ऐसा भी दृश्य नजर आया जाे आम तौर पर कम ही दिखता है। दरअसल‚ गामीणों की समस्याओं को करीब से समझने के लिए दंतेवाड़ा व सुकमा के जिले के कलेक्टर जमीन पर ही बैठ गए और उनसे संवाद करने लगे। यह नजारा देख मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। बस्तर आईजी सुंदरराज तो ग्रामीणों को भोजन परोसते भी दिखे।
बता दें कि दंतेवाड़ा से अरनपुर होकर जगरगुंडा तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। कमारगुड़ा में हाल ही में पुलिस कैम्प की स्थापना की गई है और कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क निर्माण कार्य जारी है। नक्सलियों के गढ़ में विकास कार्य संपादित करने ग्रामीणों का दिल जीतना जरूरी है‚ लिहाजा पुलिस द्वारा यहां सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया था जिसमें शामिल होने अफसरान पहुंचे थे।
Read More:
15 बरस बाद खुला अरनपुर-जगरगुंडा रोड… नक्सलगढ़ में फोर व्हीलर गाड़ी से पहली बार पहुंचे SP, लिया हालात का जायजा https://t.co/BJLCxuECW8
— Khabar Bastar (@khabarbastar) December 1, 2020
इस इलाके में सड़क निर्माण बेहद चुनाैतीपूर्ण कार्य है। नक्सली अपने सेफ जोन में पुलिस व सुरक्षा बलों की लगातार बढ़ती दखल से बौखलाए हैं और अक्सर सड़क निर्माण कार्य में अड़ंगा डालने की फिराक में लगे रहते हैं। फोर्स ने इस इलाके में हाल के दिनों में कई आईईडी बम व स्पाइक होल भी बरामद किए हैं।
बाइक में पहुंचे अधिकारी
जगरगुंडा इलाके में पहुंचने के लिए घने जंगलों‚ पहाड़ों व दुर्गम रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। बारूदी विस्फोट व नक्सली हमले के खतरे के बावजूद दोनों जिलों के आला अधिकारी जब बेखाैफ होकर जनता के बीच पहुंचे तो ग्रामीणों का उत्साह भी दोगुना हो गया। सुकमा कलेक्टर नंदनवार और दंतेवाड़ा एसपी डॉ पल्लव ने तो कच्चे रास्ते पर बाइक की सवारी भी की।
नक्सलियों को खुली चुनौती
नक्सलियों के मांद में पुलिस व जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने दस्तक देकर माओवादियों को साफ संदेश देने की कोशिश की है कि इस क्षेत्र में अब विकास होकर रहेगा। वहीं इस इलाके के ग्रामीण भी वर्षों से नक्सलवाद का दंश झेलते हुए हलाकान हो गए हैं और वे अब अमन, शांति और तरक्की चाहते हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।