नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिन्तलनार पहुंचे कलेक्टर और SP… चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या
के. शंकर @ सुकमा। जिले के अति संवेदनशील और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन ने दस्तक देते हुए ग्रामीणों से सीधे जुड़ाव की ओर कदम बढ़ाया है। इसी सिलसिले में चिन्तलनार इलाके में कलेक्टर विनीत नंदनवार और एसपी सुनील शर्मा पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

दरअसल, जनदर्शन कार्यक्रम के तहत दोनों आला अधिकारी चिन्तलनार पहुंचे थे। वहां थाना परिसर में अफसरों ने जन चौपाल लगाई और ग्रामीणों से रूबरू हुए।
जन दर्शन में चिन्तलनार ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने खुलकर अपने विचार रखे। इस दौरान कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने शासन के तमाम योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से इन योजनाओं का लाभ उठाने के साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जुड़ने और विकास कार्यों में पंचायत में योगदान देने की अपील की।

कलेक्टर विनीत नंदनवार ने ग्रामीणों से जन चौपाल में अपनी अपनी समस्याओं को बताने को कहा। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में तमाम बुनियादी सुविधाओं के अभाव की जानकारी दी।

ग्रामीणों ने बताई समस्या
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के कार्यों में सरपंच, सचिव की लापरवाही को बताते हुए कहा कि पंचायत में किसी भी तरह की योजनाओं में दोनों ध्यान नही देते हैं। इससे अलावा जन चौपाल में ग्रामीणजनों ने अधिकारियों के सामने स्वास्थ, बिजली, सड़क, शुद्ध पेयजल जैसी जरूरी समस्याएं रखते हुए इनके निराकरण करने की मांग रखी।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।