देवी की भक्ति में झूमे कलेक्टर और SP… ‘मावली परघाव‘ रस्म में नेताओं संग जमकर थिरके अफसर, यहां देखिए वीडियो
जगदलपुर @ खबर बस्तर। बस्तर का विश्व प्रसिद्ध दशहरा अपने पूरे शबाब पर है। मंगलवार को बस्तर दशहरे की प्रमुख रस्म ‘मावली परघाव‘ संपन्न हुई। इस दौरान माता दंतेश्वरी की भक्ति में कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अफसर थिरकते दिखे।
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा की विभिन्न रस्में पूरे 75 दिनों तक चलती है। शारदीय नवरात्रि की नवमीं के मौके पर मंगलवार की देर रात मावली परघाव की रस्म निभाई गई।
इससे एक दिन पहले अष्टमी पर दंतेवाड़ा से माता की डोली और छत्र को पूरे सम्मान के साथ फूलों से सुसज्जित वाहन में रवाना किया गया था।
दशहरा में शामिल होने पहुंची माता की डोली और छत्र का जगदलपुर में भव्य स्वागत किया गया। डोली के साथ मां दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी, सेवादार, जिला प्रशासन के अफसर, जनप्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में भक्त जगदलपुर पहुंचे थे।
मावली परघाव रस्म की अदायगी के लिए मंगलवार की रात जिया डेरा से पूरे विधि-विधान के साथ माता की डोली और छत्र को दंतेश्वरी मंदिर लाया गया।
इस दौरान दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा समेत अन्य अफसर माता की भक्ति में लीन नजर आए।
डोली के साथ चल रहे कांग्रेस नेता छबिन्द्र कर्मा, दंतेवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी के साथ अफसर भी हाथ पकड़कर थिरकने लगे।
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की इस जुगलबंदी को देखकर मौके पर मौजूद अन्य भक्त भी अपने आप को डाॅन्स करने से नहीं रोक सके। जिया डेरा से लेकर दंतेश्वरी मंदिर तक करीब डेढ़ किमी के सफर में सारे अफसर नाचते-गाते और झूमते दिखे।
दंतेश्वरी मंदिर के पास बस्तर राज परिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव, जगदलपुर कलेक्टर चंदन कुमार समेत अफसरों की टीम द्वारा माता की डोली और छत्र का गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
यहां देखिए Video
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।