Holiday Breaking: स्थानीय अवकाश में संशोधन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानिए किस दिन रहेगी छुट्टी
local holidays canceled: छत्तीसगढ़ में त्यौहारों के मौसम में विधानसभा चुनाव (chhattisgarh assembly elections 2023) होने जा रहे हैं। इस बार दीपावली, भाई दूज और छठ पूजा जैसे त्यौहारों के दौरान ही चुनाव होना है।
बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में मतदान होगा। मंगलवार को पहले चरण के तहत सूबे के 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। जबकि 17 नवंबर 2023 को दूसरे चरण के तहत प्रदेश के अन्य 70 सीटों पर मतदान संपन्न होगा।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान के चलते 7 नवंबर और 17 नवंबर को सामान्य अवकाश की घोषणा (Declaration of General Holiday) की गई है।
इस दिन संबंधित क्षेत्रों में सरकारी कार्यालयों में अवकाश (Holidays in Government offices) रहेगा। शासकीय कर्मचारियों के लिए सवैतनिक अवकाश (Paid Holidays) की घोषणा की गई है। इस दिन शासकीय कर्मचारी भी मतदान में हिस्सा ले सकेंगे।
स्थानीय अवकाश निरस्त
इधर, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कलेक्टर ने स्थानीय अवकाश (Local Holiday) निरस्त करने का आदेश जारी किया है। इस आशय का आदेश कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी किया गया है।
बता दें कि बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर चंदन कुमार ने पूर्व में जारी आदेश को संशोधित करते हुए 15 नवंबर 2023 भाईदूज को घोषित स्थानीय अवकाश को निरस्त कर दिया है।
कलेक्टर द्वारा इस आदेश में संशोधन कर भाईदूज के स्थान पर आगामी 26 दिसंबर 2023 दत्त्तात्रेय जयंती के अवसर पर स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है।
यहां देखिए आदेश
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।