बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कोबरा बटालियन का जवान घायल
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के एक जवान के घायल होने की खबर आ रही है।
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर और सुकमा जिले के सरहदी इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है। मंगलवार को कोबरा बटालियन, STF, CRPF और जिला पुलिस के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी बीच तर्रेम थाना क्षेत्र के पेगड़ापल्ली के जंगल में नक्सलियों ने फोर्स को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।
जवानों ने भी मोर्चा संभाला और दोनों ओर से रूक रूक कर गोलीबारी चलने लगी। बताया जाता है कि एरिया डोमिनेशन के लिए निकली पुलिस पार्टी पर जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग की है। इस मुठभेड़ में कोबरा 210 बटालियन के घायल होने की खबर निकल कर सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के एक हेड कांस्टेबल को पैर में गोली लगी है। जख्मी जवान को घटना स्थल से बाहर लाने की कोशिश की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।