रायपुर/दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। बस्तर संभाग में बीते 3 दिनों से मुसलसल बारिश हो रही है। मौसम विभाग द्वारा आगामी 48 घंटों के दौरान संभाग के सातों जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
लगातार हो रही बारिश के चलते बस्तर के कई हिस्सों में बाढ़ के भी हालात बन पड़े हैं। इन सबके बीच सीएम भूपेश बघेल का प्रस्तावित दो दिवसीय बस्तर दौरा रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : इंद्रावती नदी के बीच मझधार में फंसी ग्रामीणों से भरी मोटर बोट… 4 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाई गई लोगों की जान
बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 व 31 जुलाई को बस्तर प्रवास पर रहने वाले थे। 30 तारीख को संभाग मुख्यालय जगदलपुर व तोकापाल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उन्हें शामिल होना था।
यह भी पढ़ें : भरी बारिश में डीआरजी के जवानों ने नक्सली कैम्प में किया अटैक… 2 माओवादी ढेर, हथियार बरामद
जगदलपुर के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन 31 जुलाई को सीएम दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन पश्चात ‘सुपोषित दंतेवाड़ा अभियान’ कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां भी अंतिम चरण में थी।
दूसरी दफे कार्यक्रम रद्द:
बता दें कि एक महीने के भीतर सीएम बघेल का दंतेवाड़ा प्रवास दो दफे टल चुका है। इसी महीने 8 तारीख को मुख्यमंत्री का दंतेवाड़ा दौरा तय था। लेकिन उनकी माता बिंदेश्वरी बघेल के आकस्मिक निधन की वजह से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द करना पडा था। और इस बार बारिश के चलते एक बार फिर उनका प्रवास टल गया है।
खबर बस्तर के telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
यह भी पढ़ें : शबरी नदी में बाढ़, ओड़िशा समेत दो दर्जन पंचायतों से सुकमा का संपर्क टूटा… तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, राहत व बचाव कार्य जारी
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।