CM भूपेश बघेल युवाओं से मिलकर करेंगे युवाओं की बात, भेंट-मुलाकात की तर्ज पर होगा सीधा संवाद
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब प्रदेश के युवाओं से मिलकर सीधा संवाद करेंगे। भेंट-मुलाकात की तर्ज पर शुरू होने वाला संवाद का यह कार्यक्रम संभाग स्तरीय होगा।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं से सीएम खुद रूबरू होंगे और युवा आकांक्षाओं को जानने की कोशिश करेंगे। वहीं युवाओं को भी छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर अपनी समझ साझा करने का अवसर मिल सकेगा।
Read More :-
मितानिनों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा, राज्य शासन ने जारी किया आदेश, जानिए अब कितना मिलेगा मानदेयhttps://t.co/FzDmtKA6sa
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 11, 2023
बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता से भेंट-मुलाकात के दौरान सभी वर्गों से सीधा संवाद किया था और प्रदेश के विकास को लेकर बहुत सी सार्थक पहल भी की गई थी। इसी तर्ज पर सीएम अब युवाओं से सीधा संवाद करेंगे।
प्रश्न पूछेंगे युवा, मुख्यमंत्री देंगे जवाब
छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब के गठन के पश्चात युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा मिली है। इन क्लबों के माध्यम से युवा अपने क्षेत्रों में रचनात्मक कार्य कर रहे हैं और इनमें काफी उत्साह है।
ऐसे में संभागस्तरीय होने वाले ऐसे आयोजन में युवा अपने अनुभव भी साझा करेंगे, ताकि उनके अनुभव का लाभ अन्य लोग भी उठा सकें और प्रदेश स्तर पर इसे कार्यान्वित करने की पहल भी की जा सके।
Read More :-
Pan Card वालों को तगड़ा झटका: भरना होगा 6000 का जुर्माना, पड़ेंगे भारी मुसीबत में !https://t.co/usnRIj94xj
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 9, 2023
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपनी बात रखेंगे और युवा भी अपनी बात साझा करेंगे। फिर युवा मुख्यमंत्री से अपने प्रश्न भी पूछ सकेंगे। कार्यक्रम में सभी वर्ग के युवाओं का प्रतिनिधित्व होगा।
युवाओं को दिया जाएगा स्मार्ट फोन
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के सचिव भी शामिल होंगे। जिन युवाओं के प्रश्नों का सरोकार इनके विभागों से होगा, उनके उत्तर सचिव देंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक युवाओं को पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसका लिंक द्वारा साझा किया जाएगा।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले युवाओं का चयन लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। सार्थक परिचर्चा को प्रोत्साहित करने सर्वश्रेष्ठ प्रश्न पूछने वाले तीन युवाओं को स्मार्ट फोन प्रदान किया जाएगा।
Read More :-
2000 के बाद क्या अब बंद होंगे ₹500 के नोट ? RBI की तरफ से आ गया बड़ा अपडेट !https://t.co/vcUwq1aJXO
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 9, 2023
खास बात यह है कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी युवाओं को प्रेरणादायक पुस्तकें प्रदान की जाएगी।
31 जुलाई तक होगा रजिस्ट्रेशन
इसके लिए आवेदन 31 जुलाई तक किया जा सकेगा। 10 अगस्त तक लाटरी के माध्यम से युवाओं की सूची तैयार कर ली जाएगी। जिन युवाओं का चयन लाटरी से होगा, उन्हें प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल तक लाने की व्यवस्था कराई जाएगी।
बात दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साढ़े चार सालों में युवा हित में अनेक निर्णय लिये हैं जिससे युवाओं के बेहतर भविष्य के प्रति उनका सरोकार निरंतर झलकता है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस माफी के साथ ही रोजगार मिशन की पहल से बड़ी संख्या में शासकीय सेवाओं में नियुक्तियां आरंभ कर तथा रोजगार मेले के आयोजन से बड़ी संख्या में रोजगार प्रदेश के युवाओं को उपलब्ध कराए हैं।
एक लाख 17 हजार से अधिक युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की राशि हर महीने प्रदान की जा रही है। अब तक 80 करोड़ रुपए की राशि युवाओं के खाते में अंतरित की जा चुकी है।
Read More :-
गाड़ी, बंगला, नौकर-चाकर… ऐसा होता है SDM का रुतबा, जानिए कितनी मिलती है सैलरी?https://t.co/e5MP2Cwil8
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 8, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।