रायपुर/दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा उपचुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत का श्रेय जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भारी मतों से देवती कर्मा को जीत दिलाई।
Read More : आबकारी मंत्री कवासी लखमा बोले- ‘जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को छुड़वाकर रहूंगा, चाहे सीएम से लड़ना पड़े’
सीएम बघेल ने कहा कि दंतेवाड़ा के बाद चित्रकोट में भी इसी रणनीति के तहत कांग्रेस जीत हासिल करेगी। बता दें कि देवती कर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को 11 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है। देवती कर्मा मतगणना की शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुए थीं, जो आखिरी चरण तक जारी रहा।
कांग्रेस की इस जीत पर खुशी जाहिर करते सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट में लिखा- ‘दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जनता ने अपना आशीर्वाद देकर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे कामों पर अपने दृढ़ विश्वास की मोहर लगाई है।’
Read More : ‘आसमान से गिरे facebook में अटके’… ‘इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता’
दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जनता ने अपना आशीर्वाद देकर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे कामों पर अपने दृढ़ विश्वास की मोहर लगाई है।
यह जीत स्व. श्री महेंद्र कर्मा जी के सपनों की भी जीत है।
श्रीमती देवती कर्मा जी को बधाई एवं शुभकामनाएं! https://t.co/zh7CaodxJM
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 27, 2019
Read More : जानिए, कौन नेताजी बने… ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’…
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बस्तर टाईगर महेन्द्र कर्मा का स्मरण किया और उन्हें यह जीत समर्पित की। सीएम भूपेश ने ट्वीट किया कि, ‘यह जीत स्व. श्री महेंद्र कर्मा जी के सपनों की भी जीत है। श्रीमती देवती कर्मा जी को बधाई एवं शुभकामनाएं!’
बता दें कि उपचुनाव के दौरान कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी थी। खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवती कर्मा के पक्ष में चुनावी सभाएं कर जनता का आशीर्वाद मांगा। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने दंतेवाड़ा में ही रात्रि विश्राम कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।