लद्दाख में शहीद छत्तीसगढ़ के वीर सपूत गणेश कुंजाम को CM भूपेश बघेल ने दिया कांधा, माना एयरपोर्ट पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
रायपुर @ खबर बस्तर। भारत—चीन सीमा पर हुई झड़प में शहीद छत्तीसगढ़ के वीर जवान गणेश राम कुंजाम का पार्थिव शरीर गुरूवार को रायपुर पहुंचा। माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कांधा देकर विदाई दी। सीएम ने जवान के पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। माना विमानतल पर शहीद जवान को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद हेलीकाफ्टर से शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह ग्राम गिधाली कांकेर के लिए रवाना किया गया।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने आज राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र शहीद जवान श्री गणेश राम कुंजाम के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। विमानतल पर शहीद श्री कुंजाम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। pic.twitter.com/JFa3lUgL2Y
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 18, 2020
बता दें कि सोमवार की रात लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। इस हिंसक झड़प में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की कुरूटोला ग्राम पंचायत के ग्राम गिधाली निवासी गणेश राम कुंजाम भी शहीद हो गए। शहीद जवान का पार्थिव शरीर गुरूवार की शाम विशेष विमान द्वारा रायपुर पहुंचा।
Read More:
नारायणपुर में ITBP के 2 जवान निकले कोरोना संक्रमित, दोनों जवानों की है ट्रैवल हिस्ट्री… छुट्टी से लौटने के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव https://t.co/0DqUcXwFRB
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 16, 2020
मुख्यमंत्री बघेल ने लद्दाख में शहीद हुए जवानों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया और शहीदों के परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय कुंजाम ने देश के लिए शहादत दी है। ऐसे महान सपूत पर हम छत्तीसगढ़वासियों को गर्व है। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
Read More:
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की लिस्ट… प्रदेश के 82 विकासखण्ड रेड जोन में, इस जिले में सबसे ज्यादा रेड जोन… जानिए आपका इलाका किस जोन में है शामिल https://t.co/6N4WJhEwrF
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 16, 2020
सीएम ने कहा कि हम सब देश के साथ है, सेना के साथ है और जवानों के साथ है। मुख्यमंत्री ने भारत—चीन बार्डर शहीद जवान गणेश राम कुंजाम की स्मृति को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए गांव की शाला का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद गणेश कुंजाम के परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शहीद स्वर्गीय कुंजाम के पिता इतवारू राम कुंजाम को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 20 लाख रूपए की अनुग्रह राशि का चेक सौंपा।
Read More:
भारत-चीन बार्डर पर शहीद हुआ बस्तर का ‘लाल’ गणेश कुंजाम, गांव में पसरा मातमhttps://t.co/Q4c9Kn9tSp
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 17, 2020
इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, विधायक सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा, मुख्य सचिव आरपी मण्डल, डीजीपी डीएम अवस्थी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।