लापरवाही पड़ गई भारी, नायब तहसीलदार सस्पेंड… CM भूपेश ने किया निलंबित, इन कर्मचारियों पर भी गिरी गाज!
रायपुर @ खबर बस्तर। जाति प्रमाण पत्र बनाने में लापरवाही बरतना नायब तहसीलदार को भारी पड़ गया। भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान शिकायत मिलने पर सीएम भूपेश बघेल ने मौके पर ही नायब तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा के ग्राम बाघबाहर पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने आमजनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही बड़ी कार्रवाई की है।
मुख्यमंत्री ने धान खरीदी में अनियमितता बरतने की शिकायत पर कोटबा सोसायटी के सभी कर्मचारियों को और जाति प्रमाण पत्र बनाने में लापरवाही बरतने पर बाघबाहर के नायब तहसीलदार उदयराज सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया है।
ग्रामीण ने की शिकायत, मौके पर बना राशन कार्ड
पत्थलगांव विधानसभा के बटईकेला ग्राम में भेंट मुलाकात के दौरान प्रेमनगर गांव के रहने वाले नारायण यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है। वजह पूछने पर नारायण ने बताया कि सरपंच ने पुराने कार्ड को निरस्त करवा दिया है और नया कार्ड नहीं बनाया जा रहा है।
नारायण की बात सुनकर मुख्यमंत्री ने तत्काल ही जशपुर कलेक्टर को निर्देशित किया और कार्ड ना बनने की वजह पता करने को कहा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ करवाई करने के भी निर्देश कलेक्टर को दिए।
इससे पहले की मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात खत्म होती, नारायण यादव का राशन कार्ड मुख्यमंत्री के हाथों में था। मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि चाहे कोई भी हो राशन कार्ड बनने से नहीं रोक सकता। इस तत्काल कार्रवाई से खुद नारायण भी हतप्रभ था और राशन कार्ड पाकर उसके चेहरे पर अब नाराजगी की बजाए मुस्कान तैर रही थी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।