तहसीलदार निलंबित: CM भूपेश ने तहसीलदार को किया सस्पेंड, तालाब का गलत बंटवारा करने पर हुई कार्रवाई
रायपुर @ खबर बस्तर। तालाब का गलत बंटवारा करने की शिकायत मिलने पर सीएम भूपेश बघेल ने तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
दरअसल, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री बघेल बसना विधानसभा के ग्राम पिरदा पहुंचे थे।
सीएम को वहां शिकायत मिली कि बसना के तहसीलदार रामप्रसाद बघेल द्वारा तालाब का बंटवारा गलत तरीके से किया गया है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीएम ने आरोपी तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया।
किसान के घर किया भोजन
प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाक़ात के दौरान बसना के ग्राम पिरदा निवासी आदिवासी किसान राजेश सिदार के घर पहुंचकर सीएम ने भोजन किया। श्री सिदार के घर मुख्यमंत्री ने स्थानीय व्यंजनों से भरपूर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन का स्वाद लिया।
मुख्यमंत्री को किसान के यहाँ कांसे की थाली में लाल भाजी, टमाटर चटनी, मूंग दाल का बड़ा एवं छत्तीसगढ़िया व्यंजन परोसा गया। इस दौरान गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह एवं किसान ने भी भोजन किया।
CM द्वारा भेंट-मुलाकात में की गई घोषणाएं…
1. पिरदा में महाविद्यालय हेतु नया भवन निर्माण कराया जायेगा।
2. ग्राम पिरदा में उप तहसील खोली जायेगी।
3. ग्राम पंचायत सांकरा एवं पिरदा का नगर पंचायत में उन्नयन किया जायेगा।
4. सांकरा परस्रावानी मार्ग से रिखा दादर तक सड़क निर्माण कराया जायेगा।
5. कुडेकेल नाला में नवीन पुल का निर्माण कराया जायेगा।
6. ग्राम सांकरा में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला जायेगा ।
7. नपं बसना में गौरव पथ का निर्माण किया जायेगा।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।