#सचिन के बाद अब #सीएम भूपेश #बघेल ने #मड्डाराम के #हौसले को किया #सलाम, #ट्वीट कर #कही ये #बात!
दंतेवाड़ा/रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले का दिव्यांग बालक मड्डाराम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के एक ट्वीट के बाद मड्डाराम देश-दुनिया की नजरों में आया और अब स्टार बन चुका है।
दंतेवाड़ा के कटेकल्याण इलाके के बेंगलुर गांव का रहने वाला 13 वर्षीय बालक मड्डाराम कवासी क्रिकेट के प्रति अपनी दीवानगी की वजह से सुर्खियों में आया और देखते ही देखते मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है। अब हर कोई उसके बारे में जानने को उत्सुक है।
यह भी पढ़ें: AIIMS रायपुर में सरकारी नौकरी का मौका, इन पदों पर निकली वैकेंसी… जानिए कैसे करें आवेदन !
इन सबके बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उसके जज़्बे और हौसले को सेल्युट किया है। सीएम ने सचिन तेंदुलकर के ट्वीट को साझा करते हुए उनका आभार जताया है।
दन्तेवाड़ा के 13 वर्षीय मड्डाराम का वीडियो साझा करके दुनिया भर को हिम्मत और हौसले का संदेश देने के लिए आपका आभार @sachin_rt जी।
प्रकृति द्वारा निर्धारित कुछ अवरोध किसी के उड़ने के लिए आसमान का आकार तो छोटा कर सकते हैं लेकिन उसके पंखों को बढ़ने, उसे उड़ने से नहीं रोक सकते। https://t.co/s2ElJHfU8H
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 2, 2020
Read More: कलेक्टर ऑफिस दुर्ग में निकली वैकेंसी, इन 51 पदों पर हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन!
सीएम बघेल ने ट्वीट किया, ‘दन्तेवाड़ा के 13 वर्षीय मड्डाराम का वीडियो साझा करके दुनिया भर को हिम्मत और हौसले का संदेश देने के लिए आपका आभार @sachin_rt जी।’
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा- ‘प्रकृति द्वारा निर्धारित कुछ अवरोध किसी के उड़ने के लिए आसमान का आकार तो छोटा कर सकते हैं लेकिन उसके पंखों को बढ़ने, उसे उड़ने से नहीं रोक सकते।’
संबंधित खबर…
सचिन तेंदुलकर ने दंतेवाड़ा के इस दिव्यांग बच्चे के जज़्बे को किया सलाम, नए साल पर वीडियो ट्वीट कर लिखा- इससे प्रेरणा लें!
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।