दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को दंतेवाड़ा में क्षेत्रवासियों को कई बड़ी सौगातें दी। उन्होंने दंतेवाड़ा जिला अस्पताल का उन्नयन कर इसे 200 शैयायुक्त करने की घोषणा की। सीएम ने हास्पिटल में सिटी स्केन सेंटर शुरू करने का भी ऐलान किया।
मेंढ़का डोबरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम बघेल ने बडे बचेली को नया अनुविभाग बनाने के अलावा गीदम ब्लॉक में शंखिनी एवं डंकनी नदी पर 18 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल निर्माण करने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दन्तेवाड़ा में सुपोषित दन्तेवाड़ा अभियान का शुभारंभ करने के पश्चात बिहान महिला सम्मेलन को सम्बोधित किया। इस मौके पर सीएम ने 125 करोड़ रुपये की लागत के 30 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। वहीं हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत एक करोड़ 68 लाख रुपये लागत के सामग्रियों का वितरण किया।
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कुपोषण प्रदेश ही नहीं पूरे देश की समस्या है। मातायें, बच्चे तथा किशोरी बालिकाएं कुपोषण से मुक्त होने पर ही पूरा समाज स्वस्थ होगा और विकास को नया आयाम मिलेगा। इस गम्भीर चुनौती से को जड़ से समाप्त कर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त राज्य बनाने के लिये कटिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कुपोषण की बड़ी समस्या को दूर करने के लिये एक साथ पौष्टिक भोजन प्रदाय सहित स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रीत किया है। इस दिशा में अब पूरे प्रदेश में 2 अक्टूबर से सुपोषण अभियान शुरू की जायेगी।
सीएम बघेल ने इस मौके पर सुपोषित दंतेवाड़ा अभियान के अन्तर्गत लक्षित माताओं, किशोरी बालिकाओं और बच्चों को गरम पौष्टिक भोजन परोसा।
सीएम की बड़ी सौगातों पर एक नजर…
- सीएम ने 100 बिस्तर जिला अस्पताल को 200 शैयायुक्त बनाने एवं जिला अस्पताल में सिटी स्केन सेंटर शुरू करने की घोषणा की।
- दन्तेवाड़ा में कौशल उन्नयन हेतु मल्टी स्किल सेंटर स्थापित करने का ऐलान किया।
- कुआकोंडा में अगले शैक्षणिक सत्र से डिग्री कॉलेज शुरू करने की घोषणा।
- कुआकोंडा हायर सेकंडरी स्कूल में 25 लाख रुपये की लागत से अतिरिक्त कक्ष का होगा निर्माण।
- दन्तेवाड़ा में पुलिस लाइन कारली तक पेयजल आपूर्ति हेतु पाईप लाइन विस्तार की घोषणा।
- गीदम ब्लॉक में शंखिनी एवं डंकनी नदी पर 18 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल निर्माण करने की घोषणा की।
इस मौके पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, विधायक एवं पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम सहित सांसद बस्तर दीपक बैज, पूर्व विधायक देवती महेन्द्र कर्मा ने महिला सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों तथा प्रमुख योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।