कौन है ‘रूपलाल’, जिसे CM भूपेश बघेल ने सबके सामने गले लगा लिया… 43 साल बाद हुई मुलाकात तो खुद को रोक नहीं सके मुख्यमंत्री
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल इन दिनों अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में आम लोगों से मुलाकात की।
इस दौरान ऐसा नजारा दिखा, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोग चकित रह गए। दरअसल, ‘भेंट मुलाकात कार्यक्रम’ में 43 साल बाद सही मायने में दो दोस्तों की भेंट-मुलाकात हो गई।
अरसे बाद जब दो दोस्तों का मिलन हुआ तो एक दूसरे के गले लग गए। ये नजारा देख वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने ताली बजाकर खुशी का इजहार किया। सभी के चेहरे पर खुशी आ गई और दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया।
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभनपुर विधानसभा के तामा सिवनी पहुंचे थे तभी उन्हें सामने जनता के बीच बैठे अपने मित्र रूपलाल साहू दिखाई दिए। भीड़ में सीएम ने अपने दोस्त को पहचान लिया और तत्काल उन्हें अपने पास बुलाया।
करीब चार दशक बाद अपने दोस्त को सामने बैठा देख मुख्यमंत्री ने मंच में अपने पास बुलाकर गले लगा लिया और भाव विह्ल हो उठे।
सीएम ने कहा आज 43 साल बाद मैं अपने मित्र से भेंट कर रहा हूं, जो मेरे रूम पार्टनर भी थे। आज वो गरियाबंद में प्रिंसिपल पद पर हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तामा सिवनी को बहुत समय से जान रहा हूं।
सीएम ने कहा कि राज्य शासन की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन जानने के लिए मैं यहां पर आया हूं।
उन्होंने किसानों से ऋण माफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना में मिली किस्त के संबंध में पूछा, जिस पर सभी ने हाथ उठाकर एक स्वर में ‘हां’ जवाब दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना की किस्त विशेष अवसरों पर दी जाती है, ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से उसे उपयोग कर सकें।
मुख्यमंत्री शनिवार को सबसे पहले रायपुर जिले के ग्राम डंगनिया (चम्पारण) पहुंचे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में नागरिकों ने मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।