छत्तीसगढ़ में निगम-मंडलों में जल्द होगी नियुक्ति, CM भूपेश बघेल ने मंत्रियों के साथ की बैठक… इन नामों पर बनी सहमति!
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में निगम-मंडलों में होने वाली नियुक्ति को लेकर अब कयासों का दौर खत्म होने जा रहा है। इस मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार को सीएम हाउस में सीनियर नेताओं के साथ मीटिंग की।
दावा किया जा रहा है कि इस बैठक में निगम-मंडलों के लिए दावेदारों की लिस्ट फाइनल कर ली गई है। जल्द ही नामों का ऐलान हो सकता है।
कई विधायकों को मिलेगा मौका
बैठक खत्म होने के बाद सूत्र बता रहे हैं कि मीटिंग में करीब आधा दर्जन विधायकों को निगम-मंडलों की जिम्मेदारी देने की बात पर सहमति बनी है। दावेदारों की इस सूची में विकास उपाध्याय, देवेन्द्र यादव और शैलेष पांडेय जैसे विधायकों के नाम शामिल होने की बात सूत्र कह रहे हैं।
Read More:
बचेली में फूटा कोरोना बम: CISF के 8 और जवान निकले पॉजिटिव, अब तक 11 जवान हो चुके हैं संक्रमित https://t.co/pKgfFWjgdY
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 1, 2020
बताया जा रहा है कि सीनियर विधायक सत्यनारायण शर्मा व अमितेश शुक्ल ने निगम-मंडलों में पद लेने से इंकार कर दिया है। सूत्रों के हवाले से जो खबर निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक विधायक धनेन्द्र साहू को कैबिनेट मंत्री के दर्जे के बराबर पद देने पर एक राय बनी है। वहीं रायपुर की पूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक को भी महत्वपूर्ण पद मिल सकता है।
Read More:
सूत्रों के मुताबिक कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों को निगम-मंडलों में जगह देने पर सहमति बनी है। नियुक्ति में क्षेत्रीय संतुलन को बनाए रखने पर जोर दिया गया। जिन जिलों को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है, वहां के नेताओं को निगम मंडलों में रखने पर सहमति बनी है।
जल्द जारी होगी सूची
सूत्रों के मुताबिक, निगम-मंडलों की पहले चरण की सूची बहुत जल्द जारी हो सकती है। इस सूची में राजधानी रायपुर के अलावा बिलासपुर और राजनांदगांव के कई नेताओं का नाम शामिल होने की बात कही जा रही है। वहीं बस्तर संभाग से भी एक—दो बड़े चेहरों को निगम-मंडल में जगह मिल सकती है।
Read More:
दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलेगा नकद भुगतान, CM भूपेश बघेल ने दी स्वीकृति https://t.co/4OxenpRsLI
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 30, 2020
बता दें कि निगम-मंडलों में नियुक्ति पर चर्चा के लिए सीएम भूपेश बघेल ने गुरूवार को मंत्रियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में दो सीनियर विधायक सत्यनारायण शर्मा और धनेन्द्र साहू को भी आमंत्रित किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मौजूद नहीं थे, लेकिन वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये उन्होंने अपनी तरफ से सुझाव दिए।
Read More:
छत्तीसगढ़: रिटायर्ड IFS अफसर की कोरोना से हुई मौत, एम्स में ली अंतिम सांस…दो दिन पहले ही कराया गया था भर्ती https://t.co/yATN21LAVz
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 1, 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर नाम तय करने बैठक बुलाई गई है। मंत्रियों से चर्चा के बाद सूची हाईकमान को भेजी जाएगी। हाईकमान की मुहर लगने के बाद नियुक्तियां होंगी। सीएम ने कहा कि नियुक्तियां जल्द होने की संभावना है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।