कविता नाग की स्कूटी में CM भूपेश बघेल ने खुद भरा पेट्रोल‚ पुलिस परिवार के पेट्रोल पंप का किया लोकार्पण
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पुलिस परिवार द्वारा स्थापित पेट्रोल पंप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहली ग्राहक की गाड़ी में स्वयं पेट्रोल भरा। उन्होंने बिल बुक से पहली पर्ची काटकर स्वयं ग्राहक को सौंपी।
नारायणपुर के नये बस स्टैंड में स्थित मितान पुलिस पेट्रोल पंप का शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल ने लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिस पहली ग्राहक कविता नाग के वाहन में पेट्रोल भरा वह इस पल से अभिभूत थी।
Read More:
CM भूपेश बघेल का दंतेवाड़ा प्रवास स्थगित, जानिए किस वजह से मुख्यमंत्री को टालना पड़ा दौरा! https://t.co/5LQjEeUf4e
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 8, 2021
बता दें कि लगभग एक करोड़ की लागत से बने इस नवनिर्मित पेट्रोल पंप में सभी महिला कर्मचारी कार्यरत रहेंगी। पंप खुलने से जिले के नक्सल प्रभावित पुलिस परिवार की महिलाओं को जहां नियमित रोजगार मिलेगा। वहीं उनके परिवार के लोगों का बेहतर भरण-पोषण हो सकेगा।
सीएम ने पेट्रोल भरा तो अभिभूत हुई कविता
मितान पुलिस पेट्रोल पंप की पहली उपभोक्ता बनी नयापारा निवासी कविता नाग ने बताया कि अपने वाहन में 100 रूपये का पेट्रोल डलवाया। यह उनके जीवन का अविस्मरणीय पल था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने वाहन में पेट्रोल डालता देख अभिभूत हो उठी। इस अवसर पर सीएम ने पेट्रोल पंप में कार्यरत समस्त स्टॉफ के साथ एक ग्रुप फोटो भी खींचवाई।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।