महफूज़ अहमद @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा उपचुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री व कांग्रेस के स्टार प्रचारक भूपेश बघेल ने सोमवार को जिले में दो चुनावी सभाएं लेकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया।
यह भी पढ़ें : पूर्व CM डॉ रमन ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को क्यों दी चश्मा बदलने की सलाह..? पढ़िए ये खबर
मेटापाल व नकुलनार की रैलियों में सीएम ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार चलाना और विकास करना सिर्फ कांग्रेस जानती है। भाजपा बस लोगों को लूटने और बरगलाने का काम करती है। कांग्रेस सरकार आदिवासी, गरीब, महिलाओं और युवाओं के हक में काम कर रही है।
कांग्रेस प्रत्याशी देवती महेन्द्र कर्मा के पक्ष में जनता का आशीर्वाद मांगने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को झूठ बोलने में महारत हासिल है। लेकिन अब झूठ चलने वाला नहीं है।
उपचुनाव में धनबल के इस्तेमाल के आरोपों पर सीएम ने कहा कि जहां भी ऐसी शिकायतें सामने आएगी चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा। उपचुनाव में खरीद-फरोख्त के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा- ‘अंतागढ़ में तो वो लोग खरीद-फरोख्त कर के देख लिए…खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।’
Read More : ओपी चौधरी का पलटवार, PCC चीफ मोहन मरकाम से पूछे 7 सवाल… दी इस बात की चुनौती !
चाउर वाले बाबा की ‘जेल यात्रा’ को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा- ‘कानून अपना काम करेगा। और… कानून से बड़ा कोई नहीं हो सकता। उसके दायरे से अलग कोई नहीं है। यदि किसी ने गलत किया है तो कार्रवाई होगी।’
देखिए वीडियो…
बता दें कि 23 सितंबर को दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने चुनावी अभियान में जुट गई हैं। भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है तो कांग्रेस भी अपने 41 बड़े नेताओं की रैलियां कराने की तैयारी में है।
Read More : चुनावी जंग में उतरे तीन पूर्व कलेक्टर… बयानवीरों ने बढ़ाई मुसीबत !
उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से दिवंगत भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी मैदान में हैं। दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए 21 सितंबर की शाम चुनाव प्रचार अभियान थम जाएगा। 23 सितंबर को वोटिंग होगी और परिणाम 27 सितंबर को घोषित किया जाएगा।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।