CM भूपेश बघेल ने हड़ताली कर्मचारियों से की अपील, ट्वीट कर कही ये बात !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल पिछले 10 दिनों से चल रही है। हड़ताली कर्मचारी केन्द्र के समान 34 फीसदी महंगाई भत्ते की मांग पर अड़े हैं।
इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हड़ताल पर चले गए सभी कर्मचारी-अधिकारियों से काम पर लौटने की अपील की है। सीएम ने ट्वीट कर सभी कर्मचारी-अधिकारियों से काम पर लौटने का आह्वान किया है।
हड़ताल में शामिल सभी कर्मचारियों से मेरी अपील है… pic.twitter.com/ibKsj8qo7Y
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 31, 2022
सीएम ने ट्वीट में लिखा, ‘हड़ताल में शामिल सभी कर्मचारियों से मेटी अपील है कि लोगों की आवश्यकता से जुड़े काम रुकने से जनता को असुविधा हो रही है, अतः आप सभी कर्तव्यों का निर्वहन करें।
‘हमारी सरकार कर्मचारी हित हेतु सदैव तत्पर है। पुरानी पेंशन योजना उसका एक उदाहरण है। राज्य के वित्तीय संसाधनों को देखते हुए हम कर्मचारी हित में निर्णय लेते रहे हैं और आगे भी लेंगे।‘
बता दें कि प्रदेश के शासकीय कर्मचारी केंद्र सरकार के समान 34 फीसदी महंगाई भत्ते और सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ते की मांग को लेकर बीते 22 अगस्त से हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों की इस हड़ताल से शासकीय कार्यालयों में कामकाज ठप पड़ गया है।
छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग ने पत्र जारी कर कर्मचारियों को 01 या 02 सितंबर से काम पर लौटने की स्थिति में हड़ताल की अवधि को अवकाश में समायोजित कर वेतन जारी करने के निर्देश दिए थे।
वहीं सभी विभाग और कार्यालय प्रमुखों को यह निर्देश दिए गए थे कि हड़ताल से लौटने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करें।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।