नए तहसील की घोषणा: CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान… नगर पंचायत बनाने की भी घोषणा
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल अपने प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लगातार दौरे कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आमजनों से मुलाकात की।
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत सरसींवा में आयोजित भेंट-मुलाकात में कई बड़ी घोषणाएं की।
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि सरसींवा को तहसील बनाया गया है। सीएम ने सरसींवा और पवनी को नगर पंचायत बनाने का ऐलान भी किया।
सीएम द्वारा की गई बड़ी घोषणाएं…
सरसींवा को नवीन तहसील बनाने की घोषणा।
सरसींवा और पवनी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा।
सरसींवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन की घोषणा।
बिलाईगढ़ में नवीन जिला सहकारी बैंक की नवीन शाखा खोलने का ऐलान।
बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बिस्तर क्षमता 30 बिस्तर से बढ़ा कर 50 बिस्तर की जायेगी।
बिलाईगढ़ नगर पंचायत में बस्ती पहुंचने एवं बस्ती से बाजार पहुंचने हेतु पुलिया का निर्माण हेतु राशि की स्वीकृति।
मुख्यमंत्री ने सोनाखान में की ये घोषणाएं…
शहीद वीर नारायण सिंह की कर्मभूमि सोनाखान स्थित एकलव्य आवासीय परिसर में विभिन्न संसाधनों हेतु 5.6 करोड़ रूपये स्वीकृति की घोषणा।
ग्राम सोनाखान में ग्रामीण अधोसंरचना विकास के लिये 2.5 करोड़ रूपये की स्वीकृति
सोनाखान के समीपवर्ती ग्राम अर्जुनी, भूसड़ीपाली, महकोनी एवं महकम में विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 50 लाख रूपये की स्वीकृति।
सोनाखान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जायेगा।
टुण्डरा के हाईस्कूल के लिए नये भवन का निर्माण कराया जायेगा।
गिरौदपुरी धाम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के रूप में किया जायेगा।
सोनाखान में सहकारी बैंक खोला जायेगा।
जिले के भवनविहीन स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भवन बनाया जाएगा।
क्षेत्र के 44 गांवों में वीर नारायण सिंह समूह नल जल प्रदाय योजना की घोषणा।
गिरौदपुरी, राजादेवरी से बया पहुँच मार्ग पुल पुलिया सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा।
चरींदा (बया) से बार होते हुए तुरतुरिया पहुँच मार्ग पुल पुलिया सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा।
सलिहा से कुशगढ़ विजयमाल होते हुए सांकरा पहुँच मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा।
गिरौदपुरी में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (एसडीएम कार्यालय) खोला जाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।