CM भूपेश बघेल का बस्तर प्रवास: संभाग को देंगे 562 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात… लालबाग में झीरम शहीद मेमोरियल भवन की रखेंगे आधारशिला
जगदलपुर @ खबर बस्तर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार 28 अक्टूबर को बस्तर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जगदलपुर के लालबाग में झीरम शहीद मेमोरियल भवन की आधारशिला रखेंगे।
जगदलपुर प्रवास के दौरान सीएम बघेल द्वारा बस्तर संभाग को 562 करोड़ 77 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी जाएगी। वहीं विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे।
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के मुताबिक, बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड से पूर्वान्ह 11.45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12.50 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और सिरहासार भवन में आयोजित मुरिया दरबार कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद दोपहर 2 बजे सीएम भूपेश बघेल झीरम घाटी शहीद मेमोरियल भवन का भूमिपूजन और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के बाद बघेल शाम 4.05 बजे रायपुर लौट जाएंगे। बता दें कि झीरम शहीद मेमोरियल स्मारक लगभग दो करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।
562 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
सीएम बघेल बस्तर संभाग को 562 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। इनमें 196 करोड़ 76 लाख रुपए के 58 विकास कार्यों का लोकार्पण और 360 करोड़ 89 लाख रुपए से अधिक के 224 विकास कार्यों के भूमिपूजन शामिल है। कार्यक्रम में सीएम 82 हजार 235 हितग्राहियों को 512 लाख रुपए से अधिक के हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण भी करेंगे।
इन जिलों को मिलेगी सौगात
मुख्यमंत्री बस्तर जिले में 35 करोड़ 15 लाख के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण और 104 करोड़ 48 लाख के 31 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा दंतेवाड़ा के 161 करोड़ 60 लाख के 140 विकास कार्यों का लोकार्पण और 107 करोड़ 32 लाख के 125 कार्यों, कांकेर जिले के 69 करोड़ 33 लाख के 33 कार्य, कोंडागांव जिले के 35 करोड़ 72 लाख के 18 कार्य, सुकमा जिले के 39 करोड़ 26 लाख के 15 कार्य और नारायणपुर जिले के 4 करोड़ 39 लाख के विकास कार्य का भूमिपूजन शामिल है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।