CM भूपेश बघेल ने PM मोदी से मांगा मुफ्त कोरोना टीका… पत्र में लिखा- छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल इसलिए पहले चरण में मिले वैक्सीन
रायपुर @ खबर बस्तर। इस समय पूरी दुनिया में कोविड-19 की रोकथाम के लिए वैक्सीन के निर्माण को लेकर तेजी से काम चल रहा है। भारत में भी टीकाकरण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने PM नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर प्रदेश को टीके के आवंटन में प्राथमिकता देने की मांग की है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के टीके को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने स्तर पर पहल शुरू कर दी है। इसी बीच, सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें छत्तीसगढ़ को नि:शुल्क और प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन देने का अनुरोध किया है।
पहले चरण में मुफ्त मिले टीका
सीएम बघेल ने पीएम मोदी को भेजे पत्र में कहा है, ‘छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल प्रदेश है, इसलिए इसे प्राथमिकता से पहले चरण में शामिल करते हुए कोविड-19 का नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराया जाना चाहिए।’ पत्र में मुख्यमंत्री ने कोरोना से लड़ाई में छत्तीसगढ़ को निरंतर सहयोग प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है, कोविड-19 महामारी से देश के भीतर लोगों में तनाव और भय की एक अभूतपूर्व स्थिति निर्मित हुई है। देश के हरेक का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करना हमारा सर्वोच्च कर्तव्य है। ऐसे में कोरोना से होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए कोविड-19 का टीकाकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संकेत दिया है कि निकट भविष्य में वैक्सीन उपलब्ध होने की संभावना है, जो मानवता के लिए बड़ी उपलब्धि है।
टीकाकरण के लिए छग की तैयारी पूरी
सीएम भूपेश ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में बताया कि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ पूरी तरह से तैयार है। इसकी सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पुलिस बल, राजस्व विभाग, शहरी विकास विभाग, ग्रामीण पंचायत विभाग के फ्रंट लाइन वर्कर्स और मीडिया कर्मियों जैसे कोरोना योद्धाओं को भी शामिल करने की योजना है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।