CM ने दी बीजापुर जिले को 96 करोड़ रूपयों के विकास कार्यों की सौगात… अब घर पर ही मिलेगा कास्ट सर्टिफिकेट, इन्द्रावती में चलेगा माटर बोट
पंकज दाऊद @ बीजापुर। अब जाति प्रमाणपत्र के लिए युवाओं को घुमावदार रास्तों और प्रक्रियात्मक पेचीदगियों से रूबरू नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए अब उन्हें घर पर ही सर्टिफिकेट दे दिए जाएंगे। भैरमगढ़ में एक कार्यक्रम में अपने आनलाइन संबोधन में सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया कि देश के मानचित्र में बीजापुर एक विकसित जिले के रूप में उभरेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भैरमगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के उन्नयन एवं ट्रामा सेंटर की सौगात दी। इसके साथ ही 96 करोड़ रूपए की लागत से 171 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। सीएम आनलाइन संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में कर्मचारियों की व्यवस्था होगी।
Read More:
कोरोना पॉजिटिव मरीज ने अस्पताल में फांसी लगाकर की खुदकुशी, खिड़की के फंदे में लटकी मिली लाश https://t.co/4zSqwb7uei
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 6, 2020
इस दूरस्थ अंचल में लोगों को वनाधिकार पट्टा दिया जा रहा है और जाति प्रमाणपत्र की घर पहुंच सेवा दी जा रही है। ये खुशी की बात है कि गोधन न्याय योजना से गरीब किसानों को दोहरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने वनाधिकार पट्टा पाए किसानों से कुक्कुटपालन आदि की ओर ध्यान देने की सलाह दी।
सीएम ने बस्तर में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार पर जोर देते कहा कि सूखे के वक्त में ऐसी संरचनाएं काम आएंगी। जिले में अच्छा काम हो रहा है। बैंक से दूर बसे गांवों के लोगों को नगद भुगतान दिए जाने की व्यवस्था की गई है। गोठान में वर्मी कंपोस्ट उत्पादन को उन्होंने आम के आम गुठली के दाम निरूपित किया।
मोटर बोट की सौगात
सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि इंद्रावती में भैरमगढ़ के समीप सतवा घाट में नदी पार बसे गांवों के लोगों को बारिश के दिनों में आने में काफी समस्या होती है और हादसे भी होते है। इस बारे में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं एमएलए विक्रम शाह मण्डावी ने उन्हें जानकारी दी। उन्होंने यहां मोटरबोट की मांग की। सीएम ने इसे मंजूरी दे दी।
उसूर में बने काॅलेज- मण्डावी
इस मौके पर बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक विक्रम ष्षाह मण्डावी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उसूर ब्लाॅक में काॅलेज खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि चार में से तीन ब्लाॅक में काॅलेज है और उसूर में ये सुविधा नहीं है। विद्यार्थियों को कई मीलों दूर से बीजापुर आना पड़ता है।
मण्डावी ने कहा कि 40 पंचायतों वाले ब्लाॅक में महाविद्यालय का होना जरूरी है। विक्रम मण्डावी ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से बीजापुर जिले में सड़क, पुल, पुलिए, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। डीएमएफ की राशि का इस्तेमाल मूलभूत ढांचों पर खर्च किया जा रहा है।
Read More:
गोलगप्पे वाला निकला कोरोना पॉजिटिव, गुपचुप खाने वालों को होना पड़ेगा क्वारेंटाइन…शिक्षक समेत CRPF जवान भी मिले संक्रमित https://t.co/Y7iXjlO5ly
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 7, 2020
इस मौके पर आईजी पी सुंदरराज, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, कलेक्टर रितेश अग्रवाल, एसपी कमलोचन कश्यप, डीएफओ अशोक पटेल, सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी, जिपं उपाध्यक्ष कमलेश कारम, सदस्य नीना रावतिया उद्दे, सीएसईबी के ईई पीआर साहू, उप संचालक पशुधन डाॅ एपी दोहरे, ईई पीडब्ल्यूडी वीके चैहान, कांग्रेस नेता अजय सिंह, लालू राठौर एवं अन्य मौजूद थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।