पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले के बड़े प्रोजेक्ट एजुकेशन सिटी में इमारतें बना रहे मजदूरों के आठ बच्चे भी शिक्षा के अधिकार से दूर हो जाते, यदि विभाग के अफसरों ने सड़क पर खेलते इन बच्चों की ओर गौर नहीं किया होता।
एजुकेशन सिटी में काम कर रहे चार घुमंतू परिवार के बच्चों ने कभी नहीं सोचा था कि वे भी स्कूल जा सकेंगे। दरअसल, उनके माता-पिता को ही ये नहीं पता था कि पहली से आठवीं तक शिक्षा फ्री है और इसके अलावा किताब, कापी और कपड़े भी मुफ्त में सरकार की ओर से दिए जाते हैं।
Read More : बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट पर रहेगी अफसरों की नजर… डीईओ ने ली बीईओ, प्राचार्य और प्रधान अध्यापकों की बैठक
![]()
इस बात से अनजान इन मजदूरों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बारे में कभी सोचा ही नहीं। बच्चे भी उनके साथ एजुकेशन सिटी के पास बने झोपड़ों में रहते ओैर खेल कूदकर टाइम पास करते।
बताते हैं कि 11 जुलाई को जब बीईओ मो जाकिर खान और सीएसी विजेन्द्र भदौरिया जब एजुकेशन सिटी के पास से गुजर रहे थे, तो उन्होंने स्कूल पढ़ने लायक की उम्र के बच्चों को खेलते देखा और पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि वे पढ़ते ही नहीं हैं।तब उनके माता-पिता से संपर्क किया गया और उन्हें बच्चों पढ़ाने की समझाइश दी गई।
इस पर वे मान गए और फिर बच्चों का अस्थायी दाखिला बीईओ मो जाकिर खान ने पास के ही गांव नुकनपाल की प्राथमिक शाला में करवा दिया।
छुईंया गांव बिलईगढ़ बलौदाबाजार के अजजा वर्ग के मजदूर मोहन सिंह नागेष के चार बच्चे अंजलि(12), संतोष(10), मनीष(8) एवं सन्नी(6) सभी प्राथमिक शाला में दाखिले के लायक के उम्र के हैं। वहीं गेबरा अमलीडीह के अन्य पिछड़ा वर्ग के गंगाप्रसाद वर्मा, गांव के अजजा वर्ग के रामचरण प्रधान एवं सामान्य वर्ग के सुनील भी एजुकेशन सिटी में अपनी-अपनी पत्नियों के साथ मजदूरी कर रहे हैं।
गंगाप्रसाद की बेटी सोनिका(7), रामचरण के बेटे वीरेन्द्र(6) एवं सुनील के बेटे रूपेन्द्र (6) को भी नुकनपाल प्राथमिक शाला में अस्थायी दाखिला दिया गया।
दो साल पहले आए थे :
ये परिवार दो साल पहले यहां आए थे। इसके पहले वे तीन साल तक कोण्डागांव में काम कर चुके हैं। अब इनके बच्चों के जन्मप्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास आदि जुटाए जाने होंगे। इन परिवारों ने माना कि भले ही वे काम से दूसरे स्थान की ओर चले जाएं लेकिन वे बच्चों को यहीं पढ़ाएंगे। आगे इनकी व्यवस्था आश्रमों या पोटा केबिनों में की जाएगी।
BEO मो जाकिर खान ने इस बारे में कहा कि बच्चों की शिक्षा की पूरी व्यवस्था की जाएगी। आगे की पढ़ाई के लिए प्रावधानों के अनुसार सुविधाएं दी जाएंगी। अभी इन्हें स्कूल भेजा जा रहा है। किसी भी सूरत में कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित ना रहे, इसी मकसद से दाखिला दिया गया है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।