बीजापुर @ खबर बस्तर। नगर के नौनिहालों को सरकारी स्कूल में सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल की सुविधा बेहतर माहौल में मिलेगी। क्षेत्रीय विधायक एवं बविप्रा के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने सांस्कृतिक मैदान में स्थित नए भवन में संचालित स्कूल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस संस्था का संचालन होने से सभी वर्ग के सभी बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा मुफ्त में प्राप्त होगी।
फिलहाल इस स्कूल में प्राइमरी स्तर पर कक्षा 1 व 2 तथा मिडिल में कक्षा 6 व 7 संचालित की गई है जिसमें तकरीबन 90 बच्चों ने प्रवेश लिया है। संस्था की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए प्रभारी कलेक्टर डी राहुल वेंकट ने इस स्कूल के लिए खाली पड़े साइंस म्यूजियम का चयन किया और उसे बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल के अनुरूप बनाने का निर्देश दिया।
प्रभारी कलेक्टर के निर्देशों के अनुरूप सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल तत्काल नए भवन में शिफ्ट किया गया। वर्तमान में इस स्कूल में 4 शिक्षक पदस्थ किए गए हैं जिनके माध्यम से नगर के नौनिहालों को सीबीएसई पैटर्न अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा निशुल्क प्राप्त हो रही है।
विधायक विक्रम शाह मंडावी ने स्कूल का निरीक्षण कर संचालन के विषय में पूरी जानकारी ली और इस संस्था को सुव्यवस्थित एवं सर्व सुविधा युक्त बनाने के निर्देश दिए। विधायक ने इस दौरान बच्चों से पढ़ाई के संबंध में चर्चा की तथा स्कूल में सभी तरह की सुविधाएं देने का वादा भी किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंकर कुडियम, जिपं सदस्य कमलेश कारम, पीसीसी सचिव अजय सिंह, जीतू हेमला, बीईओ मोहम्मद जाकिर खान, शिक्षक शंकर झाड़ी, मनोज बुडगुल, नूतन शर्मा, सरोज बाला गांधरला व राजेश मिश्रा भी उपस्थित थे।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।