नक्सलियों के कम्युनिकेशन टीम के चीफ सोबराय की अस्पताल में मौत, हैदराबाद में चल रहा था इलाज
के शंकर @ सुकमा। तेलंगाना की वारंगल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के कम्युनिकेशन टीम के चीफ गद्दाम मधुकर उर्फ सोबराय की रविवार को हैदराबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना संक्रमित होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

तेलंगाना के वारंगल पुलिस कमिश्नर तरुण जोशी ने नक्सली कमांडर सोबराय की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने खबर बस्तर को फोन पर बताया कि रविवार की सुबह हैदराबाद के उस्मानिया हॉस्पिटल में इलाज के दौरान नक्सली सोबराय की मौत हुई।
बता दें कि विगत दो जून को वारंगल जिला पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान सोबराय को गिरफ्तार किया गया था।
वारंगल पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करने पर सोबराय ने खुद को कोरोना पॉजिटिव बताया था। इसके बाद पुलिस ने उसकी आरटीपीसीआर टेस्ट करवाई जिसमे कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट होने की पुष्टि हुई। सोबराय को हैदराबाद के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था।
बताया जा रहा है पुलिस द्वारा सोबराय को अरेस्ट करने के बाद पूछताछ करने पर सोबराय ने कई बड़े नक्सली कमांडरो की कोरोना संक्रमित होना बताया था। इधर, तेलंगाना के कोत्तागुडम में एक नक्सली कमांडर की कोरोना से मौत हो चुकी है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।