#मुख्यमंत्री भूपेश #बघेल ने #दंतेवाड़ा में कराया #मलेरिया_टेस्ट, कहा- ‘मलेरिया मुक्त #बस्तर’ बनाने #सरकार ने शुरू किया #अभियान
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कारली पुलिस लाईन में आयोजित ‘मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान’ कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सीएम ने स्वयं अपना ब्लड टेस्ट कराया। उन्हें मलेरिया निगेटिव पाया गया। मुख्यमंत्री ने शिविर स्थल पर सेल्फी जोन में फोटो भी खिचाई और सिग्नेचर जोन में अपने हस्ताक्षर किए।
आज दंतेवाड़ा के कारली पुलिस लाईन में आयोजित मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के कार्यक्रम में उपस्थित हुआ।
बस्तर दुनिया के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है और उससे भी ज्यादा अच्छे यहां के लोग हैं। सब कुछ अच्छा होने के बावजूद यहां कुपोषण, एनीमिया और मलेरिया जैसी कुछ प्रमुख कमियाँ हैं। pic.twitter.com/MyVanh4txx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 25, 2020
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर दुनिया के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है और उससे भी ज्यादा अच्छे यहां के लोग हैं। सब कुछ अच्छा होने के बावजूद यहां कुछ कमियां है। इनमें कुपोषण, एनीमिया और मलेरिया प्रमुख है।
Read More: स्वास्थ्य विभाग में 81 पदों पर हो रही भर्ती, जानिए कैसें करें आवेदन
मुख्यमंत्री ने कहा कि मलेरिया से पीड़ि़त व्यक्ति के शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, जिससे एनीमिया और कुपोषण जैसी दीगर समस्याएं उत्पन्न होती है। इसलिए यदि मलेरिया का उन्मूलन कर दिया जाए तो एनीमिया और कुपोषण से भी मुक्ति मिल सकती है।
सीएम बघेल ने कहा कि 15 जनवरी 2020 से पूरे बस्तर संभाग में ‘मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान’ चलाया जा रहा है। इसमें जनसमुदाय की भागीदारी बेहद जरूरी है। चूंकि मलेरिया के सर्वाधिक प्रकरण बस्तर संभाग में पाए जाते हैं इसलिए यह अभियान बस्तर से शुरू किया गया है।
Read More : Google पर भूलकर भी सर्च ना करें ये 10 चीजें, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में!
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मलेरिया मुक्त बस्तर बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि बुखार हो या ना हो, सभी लोगों को मलेरिया की जांच अवश्य करानी चाहिए। तभी हम बस्तर को मलेरिया मुक्त बना सकते हैं।
साफ सफाई पर दिया जोर
सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद हर गांव और घर तक दस्तक दे रहे हैं। इस अभियान के दौरान मलेरिया की जांच और उपचार तो हो ही रहा है। यह कोशिश की जानी चाहिए कि मलेरिया को होने ही नहीं दिया जाए। इसके लिए घर के आसपास सफाई और मच्छर के लार्वा को नष्ट करें। इसके साथ ही सभी लोग मच्छरदानी लगाकर सोने की आदत डालें।
Read More : CGPSC ने सहायक अभियंता के 89 पदों पर निकाली वैकेंसी… जानिए कैसे करें आवेदन
आज एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान मां दंतेश्वरी मंदिर पहुँचकर पूजा-अर्चना की एवं प्रदेश की जनता की खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना की। pic.twitter.com/AwkcK05tOY
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 25, 2020
दंतेवाड़ा प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने शक्तिपीठ में बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए कामना की। इस दौरान उद्योग मंत्री कवासी लखमा, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।