छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, इन केन्द्रों में दो पालियों में होगी परीक्षा
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (CG Vyapam) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा की तारीख सामने आ गई है। यह परीक्षा रविवार 29 अक्टूबर 2023 को प्रदेश के 31 जिला मुख्यालयों में दो पालियों में आयोजित होगी।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध होंगे। परीक्षार्थी यहां से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
दो पालियों में होगी परीक्षा
पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 04:15 बजे तक होगी।
इन पदों पर होनी है भर्ती
इस परीक्षा के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। पहली पाली में सहायक प्रबंधक (फिल्ड ऑफिसर)/कार्यालय सहायक/सामान्य सहायक/समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग) की भर्ती परीक्षा ली जाएगी।
वहीं दूसरी पाली में कनिष्ठ प्रबंधक (2)/कनिष्ठ प्रबंधन संवर्ग (ट्रेजरी विशेषज्ञ/मुख्य लेखापाल/उप प्रबंधक/सहायक प्रबंधक की भर्ती परीक्षा ली जाएगी।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (CG Vyapam) की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध होंगे।
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड, फोटो पहचान पत्र और मूल प्रमाण पत्रों की एक प्रति साथ लानी होगी।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।