छत्तीसगढ़ PSC प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, चयनित 2548 परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में होंगे शामिल… जानिए कैसे करना होगा ऑनलाइन आवेदन
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG-PSC) द्वारा राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 परिणाम घोषित कर दिए हैं। इन नतीजों में 2500 से ज्यादा परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं।
बता दें कि 13 फरवरी को 20 सेवाओं के कुल 171 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सिलेक्शन लिस्ट जारी की है, जिसमें कुल 2548 अभ्यर्थियों के रोल नंबर शामिल किए गए हैं।
प्रारंभिक परीक्षा में शामिल परिक्षार्थियों में से 171 पदों के 15 गुणा अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
मेंस एक्जाम में शामिल होने के लिए पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। फिलहाल प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।