बस्तर में भारी बारिश: CG का आंध्र प्रदेश से संपर्क टूटा… शबरी नदी उफान पर, NH-30 डूबा… बच्चे को बर्तन में बैठाकर नदी पार करा रहे लोग, देखिए Video
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा जिले में कई नदी नाले उफान पर हैं, जिससे बड़ी आबादी बाढ़ की चपेट में आ गई है।
बता दें कि पिछले करीब एक सप्ताह से बस्तर अंचल में बारिश हो रही है। खासकर बीजापुर जिले में बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। वहीं सुकमा में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति है।
गोदावरी नदी के बैक वॉटर से सुकमा स्थित शबरी नदी उफान पर आ गई है। वहीं गोदावरी का जलस्तर बढ़ने के कारण सुकमा जिले के कोंटा में शबरी नदी का स्तर खतरे की घंटी के करीब पहुंच गया है। ऐसे में कोंटा क्षेत्र में डूबान की आशंका गहरा गई है।
कोंटा के पास शबरी का पानी सड़क पर आने के कारण सोमवार देर रात छत्तीसगढ़ का आंध्र प्रदेश से संपर्क टूट गया।
कोंटा और चट्टी के बीच विरापुराम पुलिया के पास एनएच-30 पर करीब 5 फीट पानी भर गया था। जिससे दोनों राज्यों को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-30 पानी से डूब गया था। आवागमन बाधित होने से यहां दोनों ओर से यात्री बसों और अन्य वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी।
बाढ़ में खतरे उठाने मजबूर ग्रामीण
सुकमा जिले में बाढ़ की विभीषिका के बीच एक डराने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां बरसाती नाले और नदियां उफान पर हैं। ऐसे में बाढ़ में फंसे ग्रामीण मजबूरी के चलते अपनी और बच्चों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुरूष और एक महिला छोटे बच्चे को स्टील गुण्डी में बैठाकर नाले को पार करते दिख रहे हैं।
यह वीडियो सुकमा जिले के पोगाभेज्जी गांव के पास का बताया जा रहा है। इस इलाके में बाढ़ के चलते लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी, नाले पार करने को मजबूर हो रहे हैं। इस वीडियो में एक मासूम बच्चे को बर्तन के सहारे नाला पार करते परिजन दिख रहे हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।