राहुल की पढ़ाई का खर्च उठाएगी छत्तीसगढ़ सरकार… CM मिलने पहुंचे तो मां बोली- आप हमारे देवता हैं, भूपेश ने कहा- हमने अपना फर्ज निभाया
रायपुर @ खबर बस्तर। जांजगीर-चांपा जिले के पिहरीद गांव में 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसे राहुल साहू को 105 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अब इस बच्चे की पढ़ाई का सारा खर्च छत्तीसगढ़ सरकार उठाएगी।
बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बच्चे से मिलने बिलासपुर के अपोलो अस्पताल पहुंचे। सीएम को देखकर राहुल की मां गीता साहू भावुक हो गई और उनका पैर पकड़ते हुए बोलीं, ‘आप हमारे लिए देवता हैं।’
इसके जवाब में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, ‘हमने अपना फर्ज निभाया है। अब छत्तीसगढ़ सरकार राहुल की पढ़ाई लिखाई की भी व्यवस्था करेगी।’ अस्पताल में सीएम भूपेश ने राहुल के परिजनों से भी बातचीत की और डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।
परिजनों का बढ़ाया हौसला
सीएम भूपेश बघेल ने राहुल की मां गीता साहू के सिर में हाथ फेरते हुए उन्हें सांत्वना दिया और धैर्य रखने के लिए शाबाशी भी दी। उन्होंने कहा कि बोरवेल में फंसे राहुल को सुरक्षित बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम ने अपना काम बेहतरीन तरीके से किया। इस दौरान पूरे प्रदेश से राहुल के लिए प्रार्थनाएं की जा रही थी।
हमारा बहादुर राहुल साहू हौसला और हिम्मत का पर्याय है।
आज उससे मिलने गया, उसकी माँ और परिवारजनों से मिला।
चिकित्सकों की टीम उसकी अच्छे से देखभाल कर रही है।
उसका इलाज, उसकी पढ़ाई का इंतजाम सरकार करेगी।सबकी दुआओं और सामूहिक प्रयास से यह संभव हो सका।
? अपोलो अस्पताल, बिलासपुर pic.twitter.com/naWvHlv0p5
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 15, 2022
दिल्ली से सीधे बिलासपुर पहुंचे
बता दें कि 10 जून को राहुल के बोरवेल में गिरने के बाद से प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार पल-पल की अपडेट ले रहे थे। वे खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की हर एक गतविधियों पर नजर रखे हुए थे। यही वजह है कि राहुल के सुरक्षित बाहर आते ही उन्होंने सबसे पहले ट्वीट किया और दिल्ली से सीधे बिलासपुर पहुंचे और राहुल से मुलाकात की।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।