छुट्टी ब्रेकिंग: सामान्य अवकाश की घोषणा, राज्य शासन ने जारी किया आदेश… जानिए कब रहेगी छुट्टी !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में आगामी 27 जून को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का उपचुनाव होना है। उक्त तिथि में राज्य शासन द्वारा संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सार्वजनिक/सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के 198 सीटों पर चुनाव होना है। जिन पदों पर मतदान होगा उनमें जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के नाम शामिल हैं।
इन पदों पर आगामी 27 जून को मतदान होना है। इसके मद्देनजर राज्य शासन ने त्रिस्तरीय पंचायत आम/उप निर्वाचन 2023 हेतु संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से लेकर 27 जून मतगणना समाप्ति तक शुष्क अवधि/दिवस घोषित किया है।
बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए मतगणना, मतदान के दिन ही मतदान केंद्रों में की जाएगी। अतः मतगणना समाप्ति तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में शुष्क दिवस रहेगा।
राज्य शासन द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन के तहत 27 जून 2023 को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सार्वजनिक/सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।