2 जुलाई को छत्तीसगढ़ बंद, 2 बजे तक बंद रहेंगी दुकानें… उदयपुर घटना के विरोध में बंद का आह्वान
रायपुर @ खबर बस्तर। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। इस बंद को भाजपा और चेम्बर ने भी समर्थन दिया है।
भाजपा के कार्यकर्ता भी शनिवार को बंद कराने के लिए निकलेंगे। इसके लिए शुक्रवार को एक बैठक रखी गई। इसमें सांसद सुनील सोनी, जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी सहित पदाधिकारी शामिल हुए। भाजपा ने व्यापारिक व शैक्षणिक संस्थाओं से अपने संस्थान स्व स्फूर्त बंद रखने की अपील की है।
भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों को खदेड़ रही है। हमें ध्यान रखना है कि छत्तीसगढ़ अपराधियों की शरणस्थली ना बन जाए।
वर्तमान में कांग्रेस सरकार में जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ रहे हैं, समय रहते इस पर लगाम लगाना आवश्यक है नहीं तो यह भी केरल और बंगाल बन जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है, इससे धर्म बदनाम ही होगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है। उन्होंने कहा कि ईश निंदा के आरोप लगाकर कन्हैया लाल की हत्या को कोई भी समाज नहीं सराहेगा। उन्होंने सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर, रायपुर के व्यापारी गण, निजी व शासकीय संस्थाओं से बंद में सहयोग देने का अनुरोध किया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया है। उदयपुर में हुई हिंसक घटना का विरोध करते हुए इस संबंध को छत्तीसगढ़ बंद करवाया जा रहा है। इससे पहले 30 जून को बस्तर में भी सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा जैसे जिलों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने भी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ बंद को लेकर अहम बैठक की। चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने उदयपुर में घटित घटना की निंदा करते हुए सभी व्यापारियों से चर्चा की। अब चेंबर से जुड़े व्यापारियों ने दोपहर 2 बजे तक दुकानें बंद रखने का फैसला किया।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।