IAS ब्रेकिंग: अधिकारियों का प्रभार बदला गया, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। राज्य शासन ने एक आईएएस अधिकारी समेत दो अन्य वरिष्ठ अफसरों के प्रभार में बदलाव किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक, संयुक्त सचिव और मंत्रालय संवर्ग के दो उप सचिव के प्रभार बदले गए हैं। जीएडी के अवर सचिव सी लकड़ा द्वारा आदेश जारी किया गया है।
इन अफसरों का बदला प्रभार
– आईएएस श्रीमती पुष्पा साहू, संयुक्त सचिव पंचायत ग्रामीण विकास, अतिरिक्त प्रभार वन विभाग को चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
– राजीव अहिरे, उप सचिव उच्च शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को उप सचिव, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार और आईटी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
– कमलेश बंसोड़, उप सचिव पशुधन विकास विभाग तथा मछली पालन विभाग को उप सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग में पदस्थ किया गया है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।