CG में सभी स्कूलों की बदली टाइमिंग, भीषण गर्मी के चलते सरकार ने लिया गया फैसला… जानिए नई टाइमिंग
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है और लू जैसे हालात बने हुए हैं।
ऐसे में स्कूली बच्चों की सेहत को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में संचालित सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक, एक ही पाली में चलने वाले स्कूल अब सुबह 7 से 11 बजे तक लगेंगे।
Read More :-
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 54 पदों पर निकली सीधी भर्ती, बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी… जानिए कैसे करें आवेदनhttps://t.co/JbRQJU3nMQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 18, 2023
- वहीं जिन स्कूलों में कक्षाएं 2 पालियों में संचालित होती हैं, वहां प्राइमरी और मिडिल की कक्षाएं सुबह 7 से 11 बजे तक के लगेंगी।
- इसी तरह हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की कक्षाएं सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक लगेंगी।
बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया यह आदेश 20 से 30 अप्रैल तक प्रभावशील रहेगा। चिलचिलाती गर्मी और लू से छात्रों और शिक्षकों के बचाव के लिए निर्णय लिया गया है।
प्रदेश में तेज गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय/अशासकीय स्कूल, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।
आप सब अपना और अपने बच्चों का ख़्याल रखें। pic.twitter.com/RWL8yOQWH5
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 19, 2023
CM भूपेश बघेल की अपील
स्कूलों की बदली गई टाइमिंग का आदेश जारी करते हुए सीएम ने ट्वीट करते हुए ये अपील की है कि प्रदेश में तेज गर्मी को देखते हुए सभी शासकीय/अशासकीय स्कूल, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। आप सब अपना और अपने बच्चों का ख़्याल रखें।
Read More :-
स्कूल छुट्टी की घोषणा : बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, ग्रीष्मकालीन अवकाश का ऐलान… सरकार ने जारी किया आदेशhttps://t.co/jZXIkk9r0q
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 18, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।