लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस व प्रशासन हुआ सख्त, दो दिन में काटा डेढ़ लाख का चालान
के. शंकर @ सुकमा। सुकमा से लगे ओड़िशा के मलकानगिरी में कोरोना के बढ़ते मामलों को जिला प्रशासन ने गंभीरता लिया है। जिले में कोविड 19 की रोकथाम के मद्देनजर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डेढ़ लाख रूपए का चालान काटा है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के कोंटा, दोरनापाल, छिंदगढ़ तोंगपाल व सुकमा क्षेत्र में नगरीय प्रशासन व राजस्व अमले के साथ पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क या फेस कवर पहनकर निकलने वालों व व्यापारियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की। दो दिन तक चली कार्रवाई के दौरान 1 लाख 48 हजार रुपए का चालान काटा गया।
Read More:
नक्सल प्रभावित थानों के बदले गए प्रभारी, एसपी ने 12 निरीक्षकों का किया तबादला https://t.co/eGWIK9d10Z
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 26, 2020
बता दें कि कलेक्टर चंदन कुमार व एसपी शलभ सिन्हा के निर्देश पर डीएसपी ट्रैफिक अनिल विश्वकर्मा व एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिले भर में उक्त चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, घर से बाहर मास्क लगाकर निकलने व लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।