एक बार फिर से ट्रेन में सफर करने वाली यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेल की यात्रा करने वाले यात्रीगण के लिए बड़ी खबर है। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उनकी परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
छत्तीसगढ़ में अकलतरा नैला क्षेत्र में सेटिंग कनेक्टिविटी सहित सिग्नलिंग लगाने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 2 दर्जनों से अधिक ट्रेनों को 16 जुलाई तक के लिए रद्द किया गया है।
रेलवे अधिकारियों की माने जो ऑटो सिग्नल का काम पूरा होने और सिग्नलिंग कनेक्टिविटी के बाद ट्रेनों की समय बाध्यता में सुधार आएगा।
मेमो के अलावा कई पैसेंजर ट्रेन भी रद्द
इसके साथ ही ट्रेन एक ही लाइन पर कुछ अंतराल तक चलेगी। ऑटो सिगनलिंग सिस्टम लगने के बाद दुर्घटना की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।
फिलहाल बिलासपुर से जयरामनगर तक ऑटो सिगनलिंग सिस्टम के जरिए ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में 21 ट्रेन 16 जुलाई तक रद्द कर दी गई है। जिन ट्रेनों को 16 जुलाई के लिए रद्द किया गया है, उसमें मेमो के अलावा कई पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
18113 /18114 बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
12069 / 12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस
18249 / 18250 कोरबा-रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस
18251 / 18252 कोरबा- रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस
पैसेंजर और मेमो ट्रेन रद्द
08737 / 08738 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू
08735 / 08736 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू
08731 / 08732 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू
08279 / 08280 रायपुर-कोरबा-रायपुर पैसेंजर
08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर
08861 / 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू
08263 / 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर
कई ट्रेन डाइवर्ट
10 से 17 के बीच बिलासपुर से चलेंगी व समाप्त होगी यह ट्रेन
18517 / 18518 कोरबा-विशाखापट्टनम-कोरबा एक्सप्रेस
18109 / 18110 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी- टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस
18237 कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
12251 / 12252 कोरबा- यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस
22647 / 22648 कोचुवेली- कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस
12409 / 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस
ट्रेन रद्द होने के कारण 16 जुलाई तक की यात्रा प्रभावित रहेगी। इसके अलावा टाटानगर बिलासपुर और गोंदिया रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इसके साथ ही रेलवे द्वारा किसी भी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। जिनका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ सकता है।
ऐसे में यदि आप यात्रा करने वाले हैं तो यात्रा करने से पहले ट्रेन और इसके शेड्यूल की जांच कर ले।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।