CG POLICE सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा स्थगित… 6 नवंबर को होना था एक्जाम, CG व्यापम ने जारी किए ये निर्देश !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2022 की लिखित परीक्षा एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। इस बारे में व्यापम की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है।
बता दें कि पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, सूबेदार भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित 6 नवंबर को होनी थी। जिसे व्यापम द्वारा स्थगित कर दिया गया है।
CG पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2022 की लिखित परीक्षा स्थगित हो जाने से प्रदेश के 65000 अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है।
CG सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन अगस्त 2018 में जारी किया गया था। तब से लेकर अब तक यह परीक्षा 4 साल से लगातार अटकी हुई है।
SI भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा इसी साल 6 नवंबर को होनी थी। लेकिन एक बार फिर इसे स्थगित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक परीक्षा की नई तारीख फिर से जारी की जाएगी। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि परीक्षा की नई तारीख कब तक जारी होगी।
पहले ये कहा जा रहा था कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से ही सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लेकिन बाद में व्यापम के जरिये परीक्षा होने की बात कही गई थी।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।