Chhattishgarh Lok Sabha Election, CG Lok Sabha Election 2024, CG लोकसभा चुनाव 2024 : छत्तीसगढ़ में 20 मार्च से लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है। प्रथम चरण में 20 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी।
20 मार्च को अधिसूचना जारी होने के बाद बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए नॉमिनेशन फाइल किया जा सकेगा।
बता दे कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होना है। बस्तर में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाना निर्वाचन आयोग के लिए भी बड़ी चुनौती है।
ऐसे में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित की जा रही है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन के लिए सहायक मतदान केंद्र सहित कुल 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू
इस मामले में जानकारी देते हुए चीफ इलेक्टरल ऑफीसर रीना बाबासाहेब ने कहा कि प्रथम चरण में लोकसभा क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाया जाएगा।
इसके लिए तैयारी की जा रही है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही पहले चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च
प्रथम चरण के लिए प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र शासकीय अवकाश दिवस को छोड़कर प्रातः 11:00 से 3:00 तक कार्यालय पहुंचकर दाखिल कर सकेंगे।
वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च निर्धारित की गई है जबकि नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 मार्च तक की जाएगी।
नाम वापसी की तिथि 30 मार्च 2024 निर्धारित
उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी की तिथि 30 मार्च 2024 निर्धारित की गई है। मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं वहीं धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।